10276036_773995595967707_5610334025160473917_nउदयपुर, आयड स्थित मुल्तानी चौक में रविवार को सम्पन्न हुए मुल्तानी अहग्रान समाज के आठवें सामूहिक निकाह में २५ जोडों का निकाह सम्पन्न हुआ। निकाह की विदाई के दौरान दुल्हन के परिजनों ने नम आंखों से अपनी बेटियों को विदाई दी।
मुल्तानी अहग्रान समाज के मोहम्मद शब्बीर मक्कड ने बताया कि प्रतिवर्ष समाज द्वारा आयोजित होने वाले इस सामूहिक निकाह में इस बार करीब २५ जोडों का पंजियन किया गया था। इन जोडों का रविवार शाम को मुल्तानी चौक में निकाह सम्पन्न हुआ। कमेटी के अनुसार इस सामूहिक निकाह में १५ जोडे स्थानीय व १० जोडे भीलवाडा, निम्बाहेडा, चित्तौड व आसपास के गांव से शामिल हुए है। सामूहिक निकाह समारोह में दुल्हनें लाल रंग के सलवार सूट पहने हुए थे वहीं अधिकतर दुल्हों ने सफ़ेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। इन जोडों को मदिना मस्जिद के इमाम शाहीद रजा के नेतृत्व में चार मौलानाओं ने निकाह पढाया। निकाह से पूर्व सभी दुल्हों का जुलूस सामूहिक बारात के रूप में लौहार कॉलोनी से शुरू हुआ। सभी दुल्हे घोडे पर सवार होकर आए। इनके साथ चल रहे मिलाद पार्टी के सदस्य माइक पर नातिया कलाम पढते हुए चल रहे थे।
कमेटी के अब्दुल कादिर भट्टी ने बताया कि समाज द्वारा यह आठवां सामूहिक निकाह है। अब तक हुए सामूहिक विवाह में करीब ४०० जोडों का निकाह हुआ है। इस सामूहिक निकाह में इंदौर, भीलवाडा, चित्तौडगढ सहित कई आसपास के क्षेत्रों में करीब चार हजार से अधिक समाज बंधुओं ने शिरकत की।
इस सामूहिक निकाह के लिए गठित कमेटी जिनमें हाजी मकबूल अहमद, हाजी उमर खान, मोहम्मद शब्बीर मक्कड, अब्दुल कादिर भाटी, अब्दुल हमीद पटेल, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद शहजाद व नूर हसन मक्कड की टीम ने ने व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। निकाह के बाद दुल्हनों की विदाई हुई। दुल्हन के परिजनों ने नम आंखों से अपनी बेटियों को विदा किया।

Previous articleआपसी रंजिश के चलते फायरिंग
Next articleहारमोनियम वादक रहमान खान सम्मानित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here