उदयपुर, उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करने हेतु गुरूवार को न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन उदयपुर एवं हाईकोर्ट बैंच संघर्श समिति के सयुंक्त तत्वावधान में दिया गया।

बार एसोसिएशन के महासचिव भरत वैष्णव ने बताया कि प्रत्येक ७ तारीख की भांति गुरूवार को भी अधिव्ताओ ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया तथा अदालती कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। मांग के समर्थन में स्टाम्प वैण्डर्स,टाइपिस्टों ने भी अपना व्यवसाय बंद रखा।

धरने पर सभा का आयोजन किया गया जिसे वरिष्ठ अधिवक्त खुबीलाल सिघंवी, हाईकोर्ट संघर्ष समिति संयोजक रतन ङ्क्षसह राव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी, पूर्व अध्यक्ष फतहलाल नागोरी, शांतिलाल पामेचा, रोशनलाल जैन और सत्येन्द्र पाल ङ्क्षसह छाबडा, गजपाल ङ्क्षसह राठौड ने संबोधित किया। धरने पर वक्ताओं ने यह कहाकि पूर्व में उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय स्थापित था परन्तु एकीककरण के नाम पर हाईकोर्ट जोधपुर स्थापित की गई तदुपरान्त समय और परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की एक बेच जयपुर में स्थापित की गई। वर्तमान में जनसंख्या वृद्घि मुकदमों की पेडेन्सी को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय की खंडपीठ उदयपुर में स्थापित किया जाना अति आवश्यक है।

Previous articleट्रक मकान में घुसा, महिला की मौत
Next articleमहाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन में प्रतिभाशाली विद्यार्थी होंगे सम्मानित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here