DSC_6991उदयपुर ,शुक्रवार तडके महाराणा भूपाल चिकित्सालय में एम्.बी.बी.एस . के छात्रों द्वारा नर्सिंग स्टाफ से मारपीट के मामले में विडिओ फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की शिनाख्त की जा चुकी है जिनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है ।

उल्लेखनीय है की शुक्रवार तडके २ बजे शराब के नशे में तिन एम् बी बी एस के छात्रों ने आपात इकाई में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मियों के साथ मारपीट की थी जिस पर नर्सिंग चाह्त्रों ने अस्पताल में प्रदर्शन कर हड़ताल की व् दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी

आपात इकाई में लगे सी.सी.टीवी केमरे के फुटेज के आधार पर तिन एम् बी बी एस के छात्रों की शिनाख्त कर ली गयी है और जिस मोर्ट साइकिल पर वे आये थे उसको भी जब्त कर ली गयी है । पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही उन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इधर अस्पताल प्रशासन ने भी नर्सिंग चाह्त्रों को आश्वत किया है की जो दोषी है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।

Previous articleवकीलों का गुस्सा बरक़रार
Next articleविशाल शिवयात्रा से हुआ शहर शिवमय
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here