उदयपुर। आखिर कार दो सालों का इंतज़ार ख़त्म हुआ और इस बात का खुलासा हो गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था ? हिन्दुस्तान में बच्चे बच्चे को इस बात का इंतज़ार था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?
हालाँकि कुछ अति उत्साहित लोगों ने सुबह 8 बजे ही व्हाट्सप्प पर वायरल कर दिया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। व्हाट्सप्प पर फिल्म के उस भाग का सीन वायरल हो गया जिसमे यह पता चलता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?
सुबह से हर एक अपने दोस्तों वालों को यह क्लिप फॉरवर्ड करके बता रहा है कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?
उदयपुर में बाहुबली – 2 के आइनॉक्स, पीवीआर ए अशोका सिनेप्लेक्स में कुल 40 शो चल रहे है जो सुबह 8 बजे से रात 10.45 तक है। जानकारी के अनुसार पिछले चार दिन की एडवांस बुकिंग चल रही है। सुबह का शो देख कर आये लोगों का कहना है कि फिल्म आशा के अनुरूप है। ग्राफिक्स और स्टोरी दोनों कमाल की है फिल्म के हर एक किरदार ने शानदार काम किया है। फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगले चार दिन फिल्म के लगभग सभी शो पहले ही अडवांस में बुक हो चुके हैं।

स्थिति यह है कि रात दस बजे बाद के शो तक फुल हैं। टिकटों की स्थिति को देखते हुए सिनेमाघरों में सुबह 8 से लेकर रात 10.45 बजे तक शो चल रहे हैं।

उदयपुर में कहाँ पर कितनी टिकिट दर :

बाहुबली को लेकर शहर वासी काफी उत्साहित है लेकिन उनके उत्साह में फिल्म के टिकिट दर की कीमत कुछ रुकावट डाल सकती है। हालाँकि फिल्म प्रेमियों का तो यह भी कहना है कि इस कीमत में भी फिल्म देखी जा सकती है।

फिल्मे के टिकिट की कीमत आइनॉक्स में 250 और 200

पीवीआर में – 450 – 350 और 280

अशोका सिनेप्लेक्स में – 280 , 180 , 170 और 160

इनमे देखा जाए तो अशोका सिनेप्लेक्स में टिकटों की कीमत सबसे काम है। बाकी आइनॉक्स और पीवीआर ने फिल्म को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

8000 स्क्रीन्स पर रिलीज

यह फिल्म देशभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। अभी तक बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में देशभर में लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होती हैं। दक्षिण भारत की 3000 स्क्रीन्स पर केवल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्में ही दिखाई जाती हैं, लेकिन इस बार हिन्दी या किसी और भाषा की कोई और फिल्म रिलीज नहीं की गई है।

250 करोड़ रुपए की बजट से बनी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्यराज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Previous articleअनुष्का शर्मा बेज़ुबानों को दुलार करने पहुंची झीलों की नगरी
Next articleगैंगस्टर आजम के भाई को मारी गोली, फायर करने वाले में महिला शामिल – नहीं लगा कोई सुराग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here