baneshwar-fair4उदयपुर | प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 फरवरी को जिला प्रशासन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में बेणेश्वर मेले में गैर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
डूंगरपुर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गैर नर्तक दल परंपरागत वेशभूषा के साथ हिस्सा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम को 11 हजार रुपये, द्वितीय को 8 हजार तथा तृतीय दल को 5 हजार रुपयों का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्य मेले के दिन दोपहर 12 बजे तक मेला स्थल पर ही पंजीयन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संबंधित दल द्वारा वेशभूषा व वाद्ययंत्र सहित उपस्थित हेाने पर दल को यात्रा व्यय के रूप में पांच हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता के संयोजक एंव नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि प्रतियोगिता में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ तथा उदयपुर जिलों के गैर नृत्य दल भाग लेंगे ।

Previous articleलेकसिटी के सौंदर्य को निखारने में लेंगे आर्किटेक्ट प्रतिभाओं का सहयोग – कोठारी
Next articleहेयर कटींग एक कला है – फिर सरकारी भेदभाव क्यो ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here