RPJHONL0031606201411Z04Z52 PMप्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सोमवार को मुलाकात की। बच्चने ने मुख्यमंत्री कार्यालय में राजे से मुलाकात कर अगले महीने से शुरू होने वाली प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट के मैचों के बारे में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल की तर्ज पर आगामी 26 जुलाई से शुरू हो रहे इस कबड्डी टूर्नामेंट की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को बच्चन ने खरीदा है और आगामी 20 से 23 अगस्त तक जयपुर टीम के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हाल में चार मैच खेल जाएंगे।

बच्चने जयपुर में आते ही पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन किए। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने पूजा अर्चना करवाकर स्वर्ण मण्डित भगवान गणेश जी का चित्र भेंट किया तथा दुपट्टा ओढ़ाया।

मालूम हो कि एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राजस्थान के नवनीत गौतम 26 जुलाई से शुरू हो रहे प्रो कबड्डी लीग के उदघाटन सत्र में जयपुर टीम फ्रेंचाइजी से खेलेंगे।

खिलाडियों की नीलामी में फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन के मालिकाना हक वाली जयपुर पिंक पेंथर्स ने स्थानीय स्टार नवनीत को सर्वाधिक 11.20 लाख रूपए की कीमत में खरीदा है।

प्रदेश के जसवीर सिंह 9.60 लाख रूपए की कीमत पाकर जयपुर पिंक पेंथर्स का हिस्सा बने, जबकि जयपुर के जूनियर खिलाड़ी राजू लाल चौधरी को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम में नासिर अली, श्रेष्ठ संजय व वेई यांग विदेशी खिलाड़ी हैं।

Previous articleराजे ने तय किए जिले और संभाग के प्रभारी मंत्री
Next articleप्याज से कांग्रेस थी परेशान, आलू से मोदी हैरान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here