उदयपुर । जी हाँ राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की परीक्षा 7 मार्च यानी बुधवार से शुरू होने वाली है। इसके लिए साड़ी तय्यारियां पूरी करली गयी है। ५३९० पदों के लिए यह परीक्षाएं होनी है जिसमे सामान्य कांस्टेबल और ड्राइवर के पद शामिल है।
यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उदयपुर सहित राज्य के 8 शहरों में आयोजित की जारही है। तीन पारियों में होने वाली यह परीक्षा का टाइमिंग प्रथम पारी ८.३० से १०.३० बजे द्वीतीय पारी दोपहर १२.३० से २.३० बजे व तृतीय पारी ४.३० से ६.३० बजे तक होगी।
उदयपुर शहर के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के अनुसार अभ्यर्थी को प्रत्येक पारी से डेड घंटा पहले प्रवेशपत्र में उल्लेखित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रत्येक पारी के आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को इ-प्रवेशपत्र के साथ स्वयं का आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पास्पोस्र्ट में से कोई एक दस्तावेज लाना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी केवल साधारण बॉल पेन, पेन्सिल ही साथ में ला सकेगा। इसके अलावा मोबाइल, ब्लूटूथ, पर्स, बेल्ट, घडी, टोपी केलकुलेटर पानी की बोतल टिफिन बॉक्स आदि कुछ भी नहीं ला सकेगे। आपत्तिजनक सामग्री साथ लाने पर परीक्षार्थी के लिए प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
परीक्षार्थी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र ७५ अंकों का होगा। ऑनलाइन परीक्षा तीन भागों में वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। परीक्षा का भाग ‘अ’ विवेचना एवं तार्किक योग्यता के प्रश्नों से सम्बंधित ३० अंको का , भाग ‘ब’ सामान्य ज्ञान, सामाजिक ज्ञान एवं सामयिक विषयों पर १५ अंक का तथा भा ‘स’ राजस्थान के इतिहास संस्कृति,कला भूगोल राजनितिक आर्थिक आदि विषयों पर होगा। भा ‘अ’ के किसी भी प्रश्न का सही उत्तर देने पर १ अंक मिलेगा जबकि गलत देने पर १/४ अंक काटे जायेगें। एवं ‘ब’ व् ‘स’ भागों के प्रश्न पत्रों के सही उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के सही होने पर १/२ अंक मिलेगा गलत होने पर १/८ अंक काटा जायेगा।
परीक्षा को लेकर आधिकारियों से बातचीत के आधार पर आपको बता दें की यह पूरी तरह ऑनलाइन परीक्षा है इसमे मानवीय हस्तक्षेप बिलकुल भी शून्य है। इसलिए अभ्यर्थी किसी भी ठग या पास करने का दावा करने वाले के चक्कर में ना आये और प्रश्नपत्र अपने विवेक से देकर आयें।

Previous articleHindustan Zinc receives ET Now CSR Leadership Awards – 2018
Next articleखेलगाँव में फिर से हो रहा है व्यावसायिक काम – धन्ना सेठों की लगेगी प्रदर्शनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here