arrest-demand-55eac118c3c20_lउदयपुर.  मल्लतलाई क्षेत्र में एक सितम्बर को ऋण माफिया से परेशान होकर लोकेन्द्र चैधरी ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने साफ तौर पर अपनी मौत का जिम्मेदार कुछ ऋण माफियाओं को ठहराया था। शुक्रवार को कलाल समाज के लोग युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ऋण माफियायों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कलाल समाज के लोग पूर्व बड़ी सादड़ी विधायक एवं  समाज के पदाधिकारी प्रकाश चौधरी, सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर लोगों ने ऋण माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। साथ ही एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल और कलक्टर रोहित गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि ऋण माफिया से लोकेन्द्र ने 2 लाख रुपए उधार लिये थे, जिसका उन्होंने मोटा ब्याज वसूला। करीब 22 महीने तक उससे प्रति दिन के 2 हजार रुपए ब्याज के वसूले जाने लगे। ऋण चुकाने के लिए उसने किसी दूसरे से पैसे उधार लिये तो उसने भी 20 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से ब्याज वसूली की। बार बार धमकियां भी मिलती थी ऐसे मे परेशान होकर लोकेन्द्र ने आत्महत्या कर ली।

Previous articleस्टूडेंट्स के सवाल, मोदी के जवाब, सब पहले से तय थे, 1 महीने चली ट्रेनिंग
Next articleकटारिया ने किया फिजियोथेरेपी चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here