imagesउदयपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर महंगाई की मार झेल रहे शहरवासियों के लिए एक राहत की खबर है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतो में 3.05 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से तेल कंपनियों द्वारा दिवाली से पहले पेट्रोल की कीमतों में कटौती की उम्मीद की जा रही थी। उदयपुर में पेट्रोल के किमतो में १.४५ रुपए का अंतर आया हैं। पूर्व में पेट्रोल के किमत ७५.७९ रुपए प्रति लीटर कि थी, जो कि गट कर वर्तमान में ७४.३४ रुपए पर आ गई हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने डीजल पर ०.५९ रुपए बढ़ा दिया हैं। कच्चे तेल में गिरावट और रुपये में मजबूती आने की वजह से पेट्रोल सस्ता हुआ है।

बाजार में दीवाली की रौनक, सैंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड

मुंबई। विदेशी निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 129 अंकों की बढ़ोतरी के साथ सार्वकालिक उच्चस्तर 21,293.88 अंक पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान 594.24 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 129.36 अंक अथवा 0.61 फीसदी के और सुधार के साथ 21,293.88 अंक पर पहुंच गया।

इससे पहले 10 जनवरी 2008 को सूचकांक ने 21,206.77 अंक का स्तर छुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 33.45 अंक अथवा 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 6,332.60 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विदेशी निवेशकों की ओर से बैंकिंग, वाहन, धातु और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बाजार में तेजी आई।

Previous articleधनतेरस पर बरसा धन
Next articleफतहसागर में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here