phpThumb_generated_thumbnailपहले सगाई कर ली और बाद में लड़की वालों से चारपहिया की मांग की, नहीं देने पर शादी से पहले ही रिश्ता टूट गया। बारां सदर थाने में इस मामले में लड़के वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सदर थाना प्रभारी श्रीराम बड़ेसरा ने बताया कि फतेहपुर गांव निवासी 24 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कनवास निवासी शंभूदयाल से पिछले दिनों उसकी सगाई हुई थी। पहले मोटरसाइकिल व जेवर मांगे तो दे दिए। बाद में चारपहिया की मांग की, नहीं दी तो शादी तोड़ दी। उनकी शादी 22 फरवरी को होनी थी। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने शंभूदयाल, उसके पिता प्रहलाद, मां लक्ष्मी बाई, नाना कन्हैयालाल, मौसी पदमा बाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार को सदर पुलिस ने कनवास निवासी लड़का पक्ष को यहां बुलाया। लड़की पक्ष को भी बुलवाया गया लेकिन दोपहर तक लड़की पक्ष यहां नहीं पहुंचा था।

Previous articleभाजपा सिखाएगी अब जनता को देशभक्ति
Next articleसोशल मीडिया पर बंट रहे हैं ‘देशभक्ति के नुस्ख़े’
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here