उदयपुर, । दुनिया के जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक जुटता व पर्यावरण संरक्षण के लिए ३१ मार्च को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की ओर से विश्वव्यापी अभियान अर्थ आवर में उदयपुर के कई संस्थाओं, होटलों व नागरिकों ने समर्थन दिया है। विश्व प्रकृति निधि (डब्ल्युडब्ल्युएप*) द्वारा चलाये जा रहे ग्लोबिंग वार्मिंग के खिलाफ अर्थ आवर अभियान में विश्व और भारत के साथ साथ उदयपुर में भी ३१ मार्च शनिवार रात ८.३० से ९.३० बजे तक एक घंटे के लिए बिजली बंद रखेगें। डब्ल्युडब्ल्युएप* के उदयपुर संभाग के प्रभारी अधिकारी अरूण सोनी ने बताया कि अर्थ आवर अभियान की शुरूआत २००७ में आस्ट्रेलिया से हुई थी तथा भारत में २००९ में देश की जनता ने समर्थन दिया था। सोनी ने बताया कि अर्थ आवर में एक घंटा बिजली बंद कर पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के लिए पूरे विश्व की जनता एक जुट करने की प्रेरणा है। शहर में ३० से अधिक विद्यालयों ने सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व संगठनों ने, विभिन्न फाइव स्टार व अन्य होटलों ने तथा ३०० से अधिक परिवारों ने अपना समर्थन दिया है। अरूण सोनी ने शहर की जनता से आग्रह किया है कि अर्थ आवर में ज्यादा से ज्यादा समर्थन देवें।

Previous articleअल्पसंख्यकों, एससी-एसटी के लिए मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा
Next articleजानलेवा हमले में दो घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here