5675_22जयपुर.रेलवे में स्लीपर और एसी श्रेणी के किराये में अब 10 से 100 रु. तक का फायदा होगा। दरअसल, रेलवे ने नई किराया सूची में रिजर्वेशन श्रेणियों के टिकट पर विकास शुल्क खत्म कर दिया गया है। इसका सीधा लाभ इस श्रेणी के यात्रियों को मिलेगा।

 

इससे पहले सामान्य श्रेणी के यात्रियों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों में विकास शुल्क टिकट के साथ वसूला जा रहा था। 22 जनवरी से बढ़े किराए के बाद रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे जोनों को भेजी गई किराया सूची में विकास शुल्क का कॉलम हटा दिया गया। शुल्क हटने से सबसे अधिक फायदा प्रथम श्रेणी में यात्रा करने वालों को हुआ।

 

इस श्रेणी के टिकट में 500 कि.मी. तक 50 रु. और इससे अधिक दूरी पर 100 रु. विकास शुल्क लिया जा रहा था।इसी प्रकार मासिक सीजन व त्रैमासिक सीजन पास से भी विकास शुल्क हटा दिया गया। पहले एमएसटी 10 रुपए और त्रैमासिक में 30 रुपए विकास शुल्क लिया जा रहा था।

 

5675_21इनका कहना है

 

‘लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने किराये से विकास शुल्क हटाया। अब रिजर्वेशन श्रेणी के टिकटों पर लगने वाला विकास शुल्क यात्रियों से नहीं लिया जाएगा।’

Previous articleदस मंजिला ऊंची लहरों का सफर
Next articleपत्नी ने मेरे पुत्र को आत्म हत्या के लिए उकसाया – मां का आरोप
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here