gangu kund (1)उदयपुर , आयड स्थित गंगू कुंड में हजारों की तादाद में मछलियां मरने की घटना के विरोध में गुरूवार को आयड के व्यापारियों ने बाज़ार बंद रख कर प्रदर्शन किया व् प्रशासन से कुंड की नियमित सफाई की मांग की ।

गंगू कुंड में दो दिन पहले गन्दगी से हजारों की संख्या में मछलिया मर गयी जिसको कई दिनों तक निकली भी नहीं गयी इसी के विरोध में आयड क्षेत्र के व्यापारियों ने सांकेतिक रूप से हड़ताल कर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और सुबह ९ बजे ही गंगू कुंड पर एकत्रित हो गए व् प्रदर्शन करते हुए गंगू कुंद की नियमित सफाई की जिला प्रशासन से मांग की । प्रदर्शन कारियों ने आरोप लगाया की नगर परिषद् ने गंगू कुंद की निकासी मौखि के सामने गलत ढंग से पक्का निर्माण करा दिया जिसकी वजह से पवित्र गंगू कुंड में पानी बहार निकलता नहीं और अन्दर ही सड़ता रहता है ।और इसी गंदे पानी की वजह से कुंड में पिछले दिनों हजारों की संख्या में मछलियाँ मर गयी मौके पर मोजूद आयड व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने कहा की इसके पहले भी नगर परिषद् व् जिला प्रशासन को कुंड में बढती गन्दगी के बारे में सूचित किया जा चुका है लेकिन वहां से इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया।

प्रदर्शन कारियों ने चेतावनी दी की अब भी अगर यहाँ पर नियमित सफाई के लिए कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया तो भूख हड़ताल या अनशन का सहारा लिया जाएगा ।

Previous articleराजस्थान में 12 हजार कांस्टेबलो की होगी भर्ती
Next articleअनूपम खेर अनिल कपूर के 24 मंडली में शामिल हुए
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here