उदयपुर, विद्याभवन पॉलीटेक्निक कॉलेज में जी.आई.सी.ई. कम्प्यूटर एज्युकेशन, के द्वारा गूगल स्केचअप सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता विद्याभवन पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अनिल मेहता ने की।

जी.आई.सी.ई.कम्प्यूटर एज्युकेशन के निदेशक गजेन्द्र मालवीय ने गूगल स्केचअप के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि पूरे विश्व में इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से कई बडे ३डी प्रोजेक्ट्स डवलप किये गये है जैसे-फ्लाईऑवर, इन्प्र*ास्ट्रक्चर प्रोजेक्टस, टॉउनशीप प्लानिंग, रोड नेटवक्र्स, शहर का ३डी वर्चुवल व्यू आदि । विश्व प्रसिद्घ इमारतें ताज महल, गेटवे ऑफ इण्डिया, पिसा की मीनार, लोटस टेम्पल, संसद भवन दिल्ली, चार मिनार हैदराबाद के ३डी मॉडल भी गुगल स्केचअप सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाएं गये है एवं इन सभी को गूगल अर्थ पर देखा जा सकता है।

मालवीय ने बताया कि जी.आई.सी.ई., उदयपुर की फतहसागर पाल, सुखा$िडया सर्कल का ३डी मॉडल शीघ्र ही गुगल अर्थ पर लोड करेगी। मालवीय ने कहा कि गूगल स्केचअप सॉफ्टवेयर में ऑटोकेड सॉफ्टवेयर के लेआउट प्लान को भी इम्पोर्ट करके लाया जा सकता है एवं मनचाही इन्टिरियर व एक्सटिरियर डिजाईन तैयार की जा सकती है।

Previous articleबिग सावन क्वीन बनी नैना पारीख
Next articleमहिलाओं के मुद्दे पर होम साइंस कोलेज में राष्ट्रीय कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here