Munde3203-06-2014-08-37-99Nकेन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की मंगलवार सुबह कार हादसे में मौत हो गई। मुंडे ने सुबह 7.30 बजे आखिरी सांस ली।

मुंडे की पार्थिव देह भाजपा के दफ्तर में रखी जाएगी,जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। मुंडे का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पर्ली में किया जाएगा। पर्ली महाराष्ट्र के बीड जिले में आया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंडे के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने कहा,गोपीनाथ मुंडे सच्चे नेता थे। मुंडे जी के परिवार से हमारी संवेदनाए हैं। हम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।

मंगलवार सुबह 6.20 बजे मुंडे की कार का एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें एम्स के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। गोपीनाथ मुंडे मुंबई जाने के लिए मंगलवार सुबह अपने दिल्ली स्थित आवास से निकले। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाते वक्त सुबह करीब 6.20 बजे उनकी कार को एक इंडिका गाड़ी ने टक्कर मारी।

दुर्घटना मोती बाग इलाके के अरविंदो मार्ग पर हुई। इंडिको कार ने केन्द्रीय मंत्री की कार को उसी जगह टक्कर मारी जहां मुंडे बैठे हुए थे। कार में मुंडे के अलावा दो और लोग सवार थे। मुंडे कार की पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे। उनका सहयोगी आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था।

टक्कर लगते ही मुंडे कार में गिर गए। उस वक्त मुंडे होश में थे। उन्होंने सहयोगी से पानी मांगा। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से अस्पताल ले जाने को कहा। टक्कर मारने वाली इंडिका कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंडे भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। वे लोकसभा में विपक्ष के उपनेता रह चुके हैं। गोपीनाथ मुंडे दिवंगत प्रमोद महाजन के बहनोई थे।

f

Previous articleफतहसागर के पेटे में टिटहरी ने दिये अण्डे
Next articleतीन दिवसीय समारोह का रंगारंग समापन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here