BP10081885-large
कपासन। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते एक हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल ने यह रिश्वत फरियादी के बेटे-बेटी के नाम चोरी के आरोप संबंधी परिवाद से हटाने की एवज में मांगी थी। एसीबी के एडिशनल एसपी भूपेंद्रसिंह चूंडावत ने बताया कि कपासन में दरगाह के पीछे कच्ची बस्ती निवासी नारायण पुत्र नगजीराम बागरिया ने चार मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार कपासन थाने के हैड कांस्टेबल व थाने के हैड मोहर्रिर निकुंभ थानांतर्गत कलंदरखेड़ा निवासी जाकिर हुसैन पुत्र अनवर खान ने उसकी बेटी पूजा व बेटे राजू के खिलाफ भेड़ चोरी के आरोप संबंधी एक परिवाद आने की बात कही।
हैड कांस्टेबल जाकिर हुसैन ने नारायण बागरिया से परिवाद को रफा-दफा करने की एवज में पांच हजार रुपए मांगे। बाद में तीन हजार रुपए पर मामला तय हुआ। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी टीम सीआई जयमलसिंह के नेतृत्व में कपासन पहुंची। नारायण बागरिया ने हैड कांस्टेबल जाकिर को रिश्वत देने के लिए फोन किया, तो जाकिर ने बताया कि वह दामाखेड़ा आया हुआ है। रुपए लेकर यहीं आ जाओ। बुधवार दोपहर नारायण रुपए लेकर दामाखेड़ा चला गया, जहां तीन हजार रुपए देने के बाद इशारा पाकर एसीबी टीम ने हैड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को पकड़ लिया। रिश्वत राशि उसकी पैंट की जेब में बरामद हो गई। कार्रवाई के बाद एसीबी टीम हैड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर चित्तौडगढ़़ पहुंची।

Previous articleमिनी क्लब की महिलाओं ने मनाया फाग महोत्सव
Next articleचोरी के प्रयास में चार गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here