अभिनेता सुनील शेट्टी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,

160 युवाओं ने लिया रोमांचक प्रतियोगिताओं में हिस्सा

उदयपुर. राजसमंद जिला प्रशासन, पुरातत्व और पर्यटन विभाग सहित कई औद्योगिक इकाइयों के साझे में कुंभलगढ़ फोर्ट पर शनिवार को हेरिटेज वॉक हुई। चीन की दीवार के बाद दूसरे स्थान पर आने वाली दुर्ग की दीवार को विश्व पर्यटन में शामिल कराने के उद्देश्य से वॉक का आयोजन किया गया। वॉक को फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया।

रोमांचक प्रतियोगिता में 51 हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार कुंभलगढ़ फोर्ट स्थित भील बस्ती के नौजवान चैनाराम ने एक घंटा 52 मिनट में दूरी तय कर हासिल किया। 41 हजार रूपए का द्वितीय पुरस्कार रामलाल ने एक घंटा 56 मिनट और 31 हजार रूपए का तृतीय पुरस्कार गोप सिंह ने 2 घंटे 3 मिनट में दूरी तय करके प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के 11-11 हजार के पांच सांत्वना पुरस्कार क्रमश: देवाराम, राजेश कुमार, मुबारिक मोहम्मद, किशनलाल और रीना ने जीते। सभी विजेताओं को सिने स्टार सुनिल शेट्टी ने पुरस्कार, चेक और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सुबह से ही इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर युवा वर्ग और अन्य लोगों में उत्साह और रोमांच देखने को मिला।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्राप्त 418 प्रविष्ठियां में से मौके पर 225 प्रतियोगी पहुंचे उनमें से स्वास्थ्य की जांच के पश्चात कुल 160 प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी यशवंत, विधायक गणेश सिंह परमार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल आदि मौजूद थे।

Previous articleआज देगें श्री श्री का आशीर्वाद!
Next articleगुरूजी की झलक पा भाव-विभोर हुए भक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here