14crimeउदयपुर। वीजा नियमों के उलंघन के अंतर्गत कुवैत सरकार ने छापामार कार्यवाही जारी रखते शनिवार तडके हवल्लि और सालमिया इलाकों में कार्यवाही करते हुए १७० लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे अधिकतर भारतीय है । इससे पहले गुरूवार को इस्तकलाल इलाके में कार्यवाही करते हुए ५०० लोगों को गिरफ्तार किया था ।

मानाजाता है की सालमिया कुवैत का पोश इलाका इलाकों में से एक है।और यहाँ पर अधिकतर भारतीय अपने परिवारों के साथ रहेते है। पिछली रात कार्यवाही पारिवारिक वीजा का उलंघन करने वालों के लिए ही की गयी थी और इसिस्लिये १७० गिरफ्तार लोगों में अधिकतर संख्या महिलाओं की है ।

कुवैत से फरीद हुसैन ने को फोन पर बताया की यहाँ की सरकार हर रात कही न कही कार्यवाही को अंजाम दे रही है, लेकिन शनिवार रात को होने वाली कार्यवाही चोंकाने वाली थी क्योंकी यहाँ अधिकतर लोग अपने परिवारों के सात्झ ही रहते है। भारतियों के घरों की तलाशी ले गयी वो और देर रात तडके अपने परिवार के साथ आराम की नींद सोये हुए थे।

फरीद ने बताया की गुरूवार की रात इस्तकलाल में हुई कार्यवाही में करीब ५०० लोगों को गिरफ्तार किया था इस्तकलाल में अधिकतर भारतीय और मेवाड़ और वागड़ के लोग ज्यादा रहते है ।

कुवैत सरकार ने अभीतक चल रही छापे मार धर पकड़ में कोई रियायत देने का संकेत नहीं दिया है

Previous articleफर्जी दस्तावेजों से जमीन हथियाने वाले को जेल भेजा
Next articleयुआईटी के अधिकारियों की लापरवाही से नाराज़ है मुख्यमंत्री
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here