उदयपुर, । राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइंग संघ के सचिव आर.के धाबाई ने बताया कि राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइंग टीम पहली बार मणिपुर में ३० जनवरी से ४ फरवरी तक आयोजित होने वाली २३वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप २०१३ की प्रतियोगिता में भाग लेगी। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि भाग लेने वाली टीम उदरयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय शिविर प्रशिक्षक दीपक गुप्ता, तेज शंकर पालीवाल, कुलदीपक पालीवाल एवं सुनील कुमावत की देखरेख में ३ महीनों से प्रशिक्षण ले रही है।

टीम इस प्रकार है: दुष्यंत ठाकुर, सुभाष आचार्य, नरेन्द्र जोशी, दीपक सोनी, कृष्णा वैष्णव, दिव्यराज सिंह झाला, नितिन विष्ट, कुशल रावल, हारून स्टेनले, ओइनम जेम्स, प्रवीण सिंह मार्को, महेन्द्र कुमार निषाद, श्रुति शर्मा, सोनाली, टीम मैनेजर- त्रिलोक वैष्णव, हरिश पालीवाल एवं प्रशिक्षुक-दीपक गुप्ता।

Previous articleमुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में उदयपुर जिला अव्वल
Next articleपुत्र एवं पुत्रवधु के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here