मुख्य अभियुक्त पुलिस की पहुंच से बाहर

भूमिगत हुए भूमाफिया

पुलिस पर राजनैतिक दबाव

उदयपुर, । भूमाफिया एवं प्रन्यास अधिकारियों का चोली दामन का साथ उस समय पि*का पड गया जब उच्च न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त  भूमाफिया सहित प्रन्यास अधिकारियों को भी जांच के दायरे में ले लिया गया।

उल्लेखनीय है कि विगत १९ सितम्बर को वरदा पिता काना डांगी निवासी देवरा की मगरी भुवाणा ने शहर के प्रख्यात २४ भू मापि*याओं सहित नगर विकास प्रन्यास, सचिव व विशेषाधिकारी के विरूद्घ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करवा कर न्यायालय से प्रकरण को पुलिस अनुसंधान में भेजा।भूमाफिया ने अपने वर्चस्व के प्रभाव से उक्त जांच को विभिन्न अनुसंधानकर्ताओं से जांच बदलवा-बदलवा कर समय व्यतीत करते रहे। फरियादी निरन्तर पुलिस अनुसंधानकर्ताओं की कार्यवाही पर निगरानी रखते हुए कार्यवाही का दबाव बनाता गया। इसी दौरान पुलिस द्वारा इन भूमाफिया पर शिकंजा कसा गया तो एक भूमाफिया शांती लाल मेहता उक्त वाद को खारिज करवाने व पुलिस अनुसंधान से बचने के प्रयास में उच्च न्यायालय में याचिका लगाई गई। पुलिस की सतर्कता के चलते मेहता को न्यायालय में उलटे मुंह की खानी पडी। न्यायालय ने प्रन्यास अधिकारियों की सलिप्तता को देखते हुए जांच एस.पी.स्तर से करवाने के निर्देश दिये है।

गुरूवार दोपहर से ही एएसपी तेजराज ङ्क्षसह क्रमबद्घ इन भूमाफिया से पूछताछ कर रहे है। एक भूमापि*या दिनकर को हिरासत में लेकर दो दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

यह है मामला: सितम्बर २०११ में देवरा की मगरी, भुवाणा निवासी वरदा पुत्र काना डांगी ने अंबामाता थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हडपने का मामला दर्ज कराया था। इसमें वरदा ने भूमि व्यवसायी शांति लाल मेहता, गोविन्द अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, बन्ना राम चौधरी, दिनकर मोगरा, लक्ष्मण दास बजाज, प्रकाश चन्द्र दोशी, यूआईटी सचिव आर.पी.शर्मा और यूआईटी के तत्कालीन ओएसडी अरूण हसीजा की मिलीभगत कर वरदा की जमीन के प*र्जी दस्तावेज तैयार कर ९० बी हुई ०.४५०० हेक्टेयर भूमि में ०.१३०० भूमि वरदा के पिता की है। इस पर वरदा ओर उसके भाईयों का कब्जा था।

बहराल इन भूमाफिया (अभियुक्तों ) पर राजनैतिक दबाव के चलते कार्यवाही हो पाएगी या नहीं यही तो भविष्य के गर्भ में है, पर इस प्रकरण के अनुसंधान के पश्चात भूमाफिया शहर से भूमिगत हो गए है।

Previous articleतीन पिस्टलों सहित तीन गिरफ्तार
Next articleराशन कार्ड फ़ार्म के कतारें स्टाम्प में मची लूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here