उदयपुर,। गिर्वा पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई।

aadhaar-cardविकास अधिकारी रामस्वरूप प्रजापति द्वारा गत बैठक की कार्यवाही विवरण पढकर सुनाया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना में गिर्वा पंचायत समिति जिले में प्रथम स्थान पर चल रही है। महा नरेगा कार्य योजना २०१२-१३ का कार्य पूर्ण होकर वास्ते अनुमोदन जिला परिषद में भेजी जा चुकी है।

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कई वर्षो से भवन विहिन चल रही केमरी स्कूल को भूमि आवंटन वन विभाग द्वारा किये जाने की सूचना सदन को दी। सरपंच ग्राम पंचायत सरू द्वारा बताया कि हाईला कुई स्कूल में एक वर्ष से शिक्षाकर्मी के द्वारा स्कूल का संचालन किया जा रहा है। प्रधान सुखवीर कटारा ने हाउस में प्रस्ताव लेकर तुरन्त अन्य विद्यालय से प्रतिनियुक्ति पर हाईलाकुई स्कूल में लगाने के निर्देश दिये एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अन्य विद्यालय जहां शिक्षक नही है। अविलम्ब शिक्षक लगाने के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी द्वारा पानी के पूर्ण उपयोग हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जा रही प्रति कृषक ५३५ मीटर पाइप लाइन, २८ रू/मीटर दर से अनुदान दिये जाने की जानकारी सदन को दी। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से उपस्थित कर्मचारी ने अपटूबर माह तक पालनहार योजना के चैक जारी किये जाने की सूचना सदन को दी गयी। विद्युत विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ बडी राशि के बिल जारी किये जाने से सदन में रोष जाहिर किया गया। प्रधान सुखवीर कटारा ने बिलो को एक साथ जारी नहीं कर किश्तों में विद्युत विभाग को लेने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग द्वारा महा नरेगा में श्रमिकों की मांग की गयी।

अंत में प्रधान सुखवीर कटारा ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही डायरेक्ट केश ट्रांसफर योजना में प्राथमिकता से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास योजना से सम्बन्धित लाभार्थी के आधार कार्ड एवं बैंक खाते खुलवाने के लिए पर जनप्रतिनिधियों को कहा। शिक्षा के क्षैत्र में शिक्षक विहीन कोई विद्यालय नही रहे। विद्युत विभाग, लोक निर्माण आदि विभागो से आये अधिकारियों को तत्परता से ग्रामीणों के कार्य करने के निर्देश दिये।

Previous articleराजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से १.६० लाख की नकद सहायता
Next articleप्रन्यास ट्रस्ट गठन की आहट से जुगाड में जुट गए कांग्रेसी कार्यकर्ता
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here