साधुओं की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

साधुओं की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

आसाराम पर लगे आरोपों और उनपर हो रही कानूनी कार्रवाई से डरकर यूपी में अमेठी के एक महंत ने अपने शरीर का एक अहम हिस्सा ही काट लिया. नतीजा ये है कि ये महंत अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक महंत ने आसाराम बापू पर लगे आरोपों और उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों से डरकर अपने गुप्तांग को ही काट डाला. महंत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस बाबा का डर इस बात को लेकर है कि जिस तरह आसाराम पर आरोप लगाए गए हैं, कल को कोई उन पर भी इस तरह के आरोप न लगा दे.

 

जिला अमेठी के माधवपुर के उदासीन मठ के महंत स्वामी प्रेमदास का इस वक्‍त अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाबा को कोई दूसरी बीमारी नहीं है, बल्कि इन्होंने अपने हाथ से अपना गुप्तांग ब्लेड से काट डाला. बाद आश्रम के लोगों ने बाबा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा.

 

उनका इलाज कर रहे डॉक्‍टर ने कहा, ‘गौरीगंज में बाबाजी आए थे. उन्होंने अपना गुप्तांग हाफ कट कर लिया है. देखने में आधे हिस्से के पास से पूरा गुप्तांग कटकर गिर गया है. फिलहाल ब्लीडिंग को सिक्योर कर दिया गया है. अब हालत खतरे से बाहर है’

 

जेल गए आसाराम, तो डर गए महंत

आसाराम इस वक़्त जेल में हैं. उनकी करनी का पर्दाफाश हो गया है. ऐसे में जो भी इस तरह के कामों से खुद को जोड़कर देखता है, उसको डर लगना वाजिब है. यही कारण है कि बाबा प्रेमदास ने आसाराम जैसे बड़े महंत का हश्र देखकर अपना गुप्तांग काट डाला, जिससे कभी भविष्य में उन पर कोई इस तरह का आरोप न लगा सके.

 

अपना गुप्तांग काटने वाले बाबा महंत प्रेमदास ने कहा, ‘अब आप देख रहे हैं कि समाज में क्‍या हो रहा है. मैंने बस यही सोचा कि इसको काट देंगे, तो आसाराम बापू का जो हाल है, वैसे कभी हमारे ऊपर कोई उंगली नहीं उठा सकेगा. आज का युग ऐसा है कि किसी के मुंह को बंद नहीं किया जा सकता, संसार बहुत बड़ा है.’

 

कथित साधु-महात्माओं की वजह से अब धर्म भी शर्मिंदा होने लगा है. इस तरह किसी बाबा का गुप्तांग काटना भी सवालों के घेरे में बना है.

सो. आज तक

Previous articleअभिनेता लक्की गुप्ता के प्रवास का लाभ उठाएं
Next articleमोबाइल में दिखी आसाराम की रासलीला
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here