परिजनो ने व्यक्त की हत्या की आशंका

चित्तौडगढ, । सदर थाना क्षैत्र के नेहरू नगर में स्थित एक मकान के पानी टेंक से युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जहां इस मामले को संदिग्ध मान रही है, वही युवती के परिजनो ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मकान में रहने वाले किरायेदार पर शक जाहिर किया है।

जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर क्षैत्र में रहने वाली नेहा (२०) पुत्री ओमप्रकाश सैन मंगलवार सांय से घर से लापता थी। रात्री में घर पर नही लौटने पर परिजनो ने उसकी तलाश प्रारम्भ की, लेकिन उसका कही भी पता नही चला। नेहा के परिजनो ने उसकी सहपाठियो से भी फोन पर सम्पर्क किया लेकि कुछ सफलता हाथ नही लगी। इसके पश्चात उसके परिजनो ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। परिजन जब थक हार कर घर पहुंचे और बातचीत कर रहे थे तो उनका ध्यान मकान के अन्दर बने पानी के टेंक पर गया। परिजनो द्वारा जब पानी का टेंक का ढक्कर हटा कर देखा तो नेहा का शव पानी के अन्दर दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर परिजनो के होश उड गए। इसकी सूचना तुरन्त सदर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां नेहा का शव टेक से निकाल कर श्री सांवरियाजी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया।

बुधवार सवेरे विभिन्न हिन्दु संगठनो के कार्यकर्ता चिकित्सालय पहुंचने लगे और युवती की लाश पर तरह-तरह की शंकाएं व्यक्त करने लगे। हिन्दु संगठनो के कार्यकर्ता व युवती के परिजनो का कहना था कि युवती की हत्या कर उसकी लाश को पानी के टेंक में डाला गया है और इस हत्या के पीछे उसी मकान में किराये से रहने वाले विद्यार्थी मित्र अध्यापक सलीम का हाथ है। क्योकि सलीम भी मंगलवार से ही घर से लापता है। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि हत्या की गई है या नही यह मामला तो पोस्टमाटम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन परिजनो की शंका के आधार पर सलीम की तलाश प्रारम्भ कर दी गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी में पता चला कि नेहा कि मां पिछले १२ वर्षो से चितौडगढ में रह रही है। कुछ पारिवारिक कारणो के चलते नेहा की मां ने उसके पति ओमप्रकाश को छोड दिया था। वही नेहा कि पिता ओमप्रकाश सैन वर्तमान में बदनोर में निवासरत है। पुलिस पूरी तरह मामले को संदिग्ध मान रही है। क्योकि युवती द्वारा अगर आत्महत्या की जाती तो जिस टेंक में युवती का शव मिला है उस टेंका का ढक्कन लगा हुआ था और ऐसा सम्भव नही है। कुछ सूत्रो का यह भी कहना है कि इसी मकान में किराये रहने वाला पिछले कई वर्षो से इन्ही के साथ किराये से रह रहा था। पुलिस द्वारा सलीम के मोबाईल पर भी सम्पर्क किया गया, लेकिन उसका मोबाईल बन्द मिला। घटना को देख कर लगा रहा है कि यह कोई प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। किरायेदार संदेह के घेरे में है। सूत्रो की माने तो इस मामले का खुलासा शीघ्र ही हो सकता है।

Previous articleमेवाड के राजपूतों को प्रतिनिधित्व नहीं देने से आक्रोश
Next articleडायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम योजना के तहत अब पात्र व्यक्ति को मिलेगा सीधा लाभ
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here