उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विवि के छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी व छात्र संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन पूर्वक अपने नामांकन दाखिल किए।

सुविवि के केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख संगठनों के प्रत्याशियों के दाखिले के बाद चतुर्थकोणिय मुकाबला होने की संभावना है।

सुविवि के सभी संगठक कॉलेजों में अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए नामांकन भी आज भरे गये। सुबह से ही सभी कॉलेजों में छात्रों की भीड जमा हो गयी सभी छात्र अपने प्रत्याशी के समर्थन में आये। कहीं ढोल नंगाडो के साथ तो कहीं नारे लगाते हुए फुल मालाएं पहने प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ नामांकन भरने आये संघटक कालेजों के अध्यक्ष व अन्य पदो के नामांकन वहीं संबंधित कॉलेज में भरे गये जबकि कॉलेज के पास छात्र कल्याण ऑप*ीस में भरे गये केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष के दावेदार दो बाद पर्चा दाखिल करने आये पहले एक बार सुबह १० बजते ही शुभ मुहूर्त के हिसाब से एनएसयूआई के गजेन्द्र राणा डीएसएस के अजीतेश राय व सीएसएस के दीपक शर्मा पर्चा दाखिल कर चले गये उसके बाद पूरे बल के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में आये। सीएसएस के दीपक शर्मा युनिवर्सिटी रोड से पैदल रैली के रूप में आये सीएसएस समर्थकों की खासी भीड रही। समर्थको ने पूरे रास्ते दीपक को अपने कंधे पर उठाये रखा तथा जोर शोर से नारे लगाते हुए चल रहे थे।

डीएसएस के अजितेश भी दुबारा अपने समर्थकों के सथ बैनर पोस्टर लिये पर्चा दाखिल करने आये।

एबीवीपी के पंकज बोराना अपने भारी समर्थको के साथी हाथों की सवारी करते हुए आये आतिशबाजी की रास्ते में खूब हुई ढोल नगाडों की थाप पर छात्र नाचते गाते नारे लगाते चल रहे थे। पंकज को पर्चा दाखिले के समय बीजेपी व युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित कई नेता मौजुद थे।

गजेन्द्र राणा भी अपने अच्छे समर्थको के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया।

कॉमर्स कालेज रहा शक्ति प्रदर्शन का केन्द्र : सभी अध्यक्षों की रैली को कॉमर्स कालेज तक आये और कॉमर्स कालेज में सबसे अधिक छात्र मतदाता होने की वजह से सबसे अधिक छात्र मतदाता होने की वजह से भी सभी दलों के छात्र नेताओं ने कामर्स कालेज में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। हर प्रत्याशी ढोल नंगाडो के साथ अपने समर्थको को लेकर कॉमर्स कालेज परिसर में आये और देर तक समर्थक नाचते रहे। पंकज बोराणा तो पूर्व में कॉमर्स कालेज के अध्यक्ष रह चुके है। उनके समर्थन में भी काफी देर तक कॉमर्स कालेज का माहौल जोश मे ंरहा बोराणा एबीवीपी का झण्डा थामे कालेज परिसर में रहे और उनके साथ आया हाथी भी कालेज परिसर में घुमता रहा।

Previous articleउदयपुर में स्थापित होगा वायूसेना का एयरबेस
Next articleतगडा मुकाबला होगा सुविवि छात्र संघ अध्यक्ष पद पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here