उदयपुर, आज के दौर में मोबाइल जीवन का एक हिस्सा बन गया है, युवाओं मे तो मोबाइल के प्रति इतनी दिवानगी है कि कई बार इसकी वजह से जान से हाथ धोना प$डता है। ऐसी ही घटना शनिवार को घटी जब एक छात्र मोबाइल पर बात करने में इतना मगन हो गया कि बालकनी से जा रही हाईटेंशन लाईन का भी ध्यान नहीं रहा और अपनी जान से हाथ धोना पडा।

घटना शनिवार रात ८ बजे की है जब बडी स्थित एडवेंट कॉलेज में पीजीडएम की पढाई करने वाला छात्र आमोद (२३) पुत्र नितिन जोशी निवासी अहमदाबाद वर्तमान में बडी में ही कालेज के हॉस्टल में रह रहा था। शनिवार को प*तहपुरा न्यु अहिंसापुरी में रहने वाले कालेज दोस्तों सुरेन्द्र और हर्षित मेहता से मिलने गया और दोस्तों से बातचीत करते वत्त* उसके मोबाइल पर काल आया और वह उनके बीच से उठ कर बात करता हुआ धीरे धीरे बालकनी की तरप* बढा आमोद मोबाइल पर बात करने में इतना खोया कि उसको बालकनी से गुजर रही हाईटेंशन लाईन का भी ध्यान नहीं रहा और कुछ ही पलों में मोबाइल पर हंसते हुए बाते करता आमोद अपनी मौत के करीब पहुंच गया और हाईटेंशन लाईन से एक जोरदार झटका लगा और आमोद चिल्लाता हुआ पहले बिजली के तारो से चिपका और पि*र नीचे जा गिरा। अचानक हुई इस घटना से उसके दोस्त भी कुछ समझ नहीं पाए और दोडकर नीचे गये और आमोद को उठा कर पास के निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके मित्रों ने सूचना होस्टल और कॉलेज को दी तो हडकंप मच गया तथा काप*ी तादाद में छात्र चिकित्सालय पहुंचे। इसी दौरान अम्बामाता थाने से प*तहपुरा चौकी प्रभारी रतन ङ्क्षसह भी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी जो रविवार सुबह आ गये। जांच अधिकारी रतन ङ्क्षसह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली के झटके से मृत्यु होना आया है। जांच की जा रही है। रतन ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक हाइटेंशन लाईन के इतने करीब पहुंच गया था की हाई पावर ने उसको खींच लिया यही मृत्यु का कारण बना।

Previous articleमहिला पर डायन का आरोप लगा कर गाँव से निकाला
Next articleसंभागीय आयुक्त के आदेश पुलिस के लिए बने ’’चांदी की टकसाल’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here