10
भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में लगभग 4000 देसी-विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है. प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह देश को मज़बूत बनाने की दिशा में काम करेंगे.
नरेंद्र मोदी के अलावा 45 अन्य नेताओं ने शपथ ली है जिनमें 24 कैबिनेट स्तर के, 10 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और 12 राज्यमंत्री हैं.
कैबिनेट मंत्री

राजनाथ सिंह
सुषमा स्वराज
अरुण जेटली
वैंकेया नायडू
नितिन जयराम गडकरी
डीबी सदानंद गौड़ा
उमा भारती
डॉक्टर नज़मा हेपतुल्लाह
गोपीनाथ राव मुंडे
रामविलास पासवान
कलराज मिश्र
मेनका संजय गांधी
अनंत कुमार
रविशंकर प्रसाद
अशोक गजपति राजू
अनंत गंगाराम गीते
हरसिमरत कौर बादल
नरेंद्र सिंह तोमर
ज्वेल उंराव
राधा मोहन सिंह
थावर चंद गहलोत
स्मृति ज़ुबिन ईरानी
डॉक्टर हर्षवर्धन

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह
इंद्रजीत सिंह राव
संतोष कुमार गंगवार
श्रीपद येसो नाइक
धर्मेंद्र प्रधान
सरबानंद सोनोवाल
प्रकाश जावड़ेकर
पीयूष गोयल
डॉक्टर जितेंद्र सिंह
निर्मला सीतारमन

राज्यमंत्री

जीएम सिद्धेश्वर

मनोज सिन्हा
निहालचंद
उपेंद्र कुशवाहा
राधाकृष्णन पी
किरण रिजिजु
कृष्णपाल
डॉ़क्टर संजीव कुमार बालियान
मनसुख भाई धनजीभाई वसवा
राव साहेब दादा राव पाटिल दानवे
विष्णु देव साए
सुदर्शन भगत

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता आतिशबाज़ी करते रहे. इससे पहले, कड़क सुरक्षा इंतज़ामों के बीच मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लगभग 4,000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया था जिनमें सार्क देशों के शासनाध्यक्ष भी शामिल हैं और यह अपनी तरह का पहला अवसर था.

Previous articleवरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को रोडवेज में लेने होंगे दो टिकट!
Next articleमोदी सरकार में किसको मिला कौन सा मंत्रालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here