उदयपुर, । जिला कोषालय द्वारा बिल कटौतियों का विवरण सीधे आयकर विभाग को ऑनलाइन सबमिट किया जा रहा है। यदि किसी आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा ऑनलाईन बिलों में यदि गलत टेन नम्बर अंकित होंगे तो इसके अभाव में आयकर रिटर्न जमा नहीं हो सकेंगे। जिला कोषाधिकारी एस एन बांगड ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे पे मेनेजर पोर्टल से प्रिन्ट होने वाले वेतनबिल के प्रथम पृष्ठ पर अंकित टेन नम्बर का मिलान आयकर विभाग द्वारा आवंटित नम्बर से आवश्यक रूप से मिलान कर लेवें। इसमें यदि कोई संशोधन करना हो तो जिला कोषालय में उपस्थित होकर सही करवाया जा सकता है।

ऑनलाइन वेतनबिलों के लिये विशेष सतर्कता बरतें डीडीओ जिला कोषाधिकारी एसएन बांगड ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा है कि वे अपने कार्मिकों के बैंक खाता क्रमांक का मिलान, बैंक नाम शाखा अनुसार आवश्यक रूप से करते हुए वेतन बिल पर इस आशय का प्रमाण पत्र भी आवश्यक रूप से लगायें। साथ ही संबंधित बैंक से ईसीएस हेतु निर्धारित खाता संख्या की जानकारी प्राप्त कर पे मैनेजर पोर्टल पर उसे अपग्रेड करने के बाद ही वेतनबिल बनायें। उन्होंने बताया कि अप्रेल माह में जिन कार्मिको के खातों में त्रुटियों के कारण वेतन जमा नहीं हो पाया था उसकी सूचना पे मेनेजर पोर्टल के न्यूज बॉक्स पर उपलब्ध है। संबंधित डीडीओ आवश्यक संशोधन करके ही बिल कोषालय को भेजें।

Previous articleजीप-ट्रक भिडंत में एक ही परिवार के तीन जनों सहित नौ की मृत्यु
Next articleधूमधाम से निकली महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here