Indian-passportउदयपुर। भाजपा सरकार की एक साल में उपलब्धियां बताने आई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आते ही पत्रकार वार्ता में उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का वादा कर दिया है ।
सुषमा स्वराज ने पत्रकार वार्ता और टाउनहाल में आयोजित जान सभा में कहा की उदयपुर वासियों की जन भावना को ध्यान में रखते हुए यहां पर पासपोर्ट केंद्र जल्दी ही स्थापित कर दिया जाएगा । सभा के में इस घोषणा के दौरान ही गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया की हमने पासपोर्ट केंद्र खोलने के लिए एक सामुदायिक भवन में विदेश मंत्रालय को सौंप दिया है। इस बात पर शुषमा स्वराज ने कहा की तब तो कोई मुश्किल ही नहीं जल्द ही केंद्र शुरू करने की व्यवस्थाएं कर दी जायेगी ।
गौरतलब है की उदयपुर में पासपोर्ट केंद्र खोलने के लिए कई संगठन लम्बे समय से प्रयास कर रहे है ।
विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज ने अपने संबोधन दौरान उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय को पुन: खोलने की घोषणा के साथ ही जयपुर तक की फ्लाईट को भी शुरू करवाने के प्रयास करने की बात कही।

Previous articleअंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जायेगा शहीद कैप्टन सौरभ कालिया का मामला: सुषमा
Next articleमूमल मार्बल में युवक की ब्लॉक के नीचे दबने से मौत – मार्बल फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here