4उदयपुर , वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुचे मेनारिया समाज के लोगों में और वकीलों आज जोरदार भिडंत हुई प्रदर्शन के दौरान गुजर रहे दो अधिवक्ताओं को मेनारिया समाज के लोगों ने पिटा और उनपर पथराव किया जिससे अधिवक्ता भी उग्र हो गए और उन्होंने कोर्ट चोराहे पर एकत्र हो कर जम कर प्रदर्शन किया । मेनारिया समाज और अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।

 

321उल्लेखनीय है की पिछले दिनों वकीलों की हड़ताल के दौरान कोर्ट में अम्बामाता थाने के एएस आई मांगीलाल मेनारिया से वकीलों ने मारपीट की थी इसी के विरोध में आज सर्व ब्राह्मण सभा के अंतर्गत मेनारिया समाज के लोग कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करने पहुचे जहाँ पर पियूष और एक अन्य वकील को देख समाज के युवा उग्र हो गए और उनको पीटने के लिए उनके पीछे दौड़े पियूष वकील उनकी पकड़ में आगया जिसकी मेनारिया समाज के लोगों ने पिटाई कर दी जब वो अपनी जान बचा कर कोर्ट की तरफ भागा तो पीछे से पथराव करना शुरू कर दिया जिससे पियूष को चोटे आई इस सारे घटना क्रम में पुलिस जाब्ता मोजूद होने के बावजूद पुलिस अधिकारी और जाब्ता मूक दर्शक बन कर देखता रहा ।

वकील को पीटने की खबर जेसे ही कोर्ट में पहुची सभी वकील उग्र हो गए और हाथों में लट्ठ ले कर कोर्ट चौराहे पर आ पहुचे और पुलिस व् मांगीलाल के खिलाफ जम कर नारे बाजी की । इधर कलेक्ट्री पर भी मेनारिया समाज के लोगों ने नारे बजी शुरू कर दी । मोके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह सहित अन्य अधिकारी भी आपहुचे और मामले को संभाला लेकिन करीब एक घंटे तक वकील और मेनारिया समाज के लोगों में आमने सामने नारे बाजी चलती रही उग्र समाज के लोगों ने दोषी वकीलों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की और कहा की यदि कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदर्शन और उग्र किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इधर वकील भी मेनारिया समाज के जाने के बाद कलेक्ट्री पहुचे और जिलाकलेक्टर से वकील के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ और मांगीलाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और मारपीट करने वालों के खिलाफ ठाणे में रिपोर्ट दर्ज की ।

वकीलों ने आज न्यायिक कार्य का बहिष्कार करके हड़ताल का आव्हान किया बार एसोसिशन के अध्यक्ष भारत जोशी ने कहा की कल भी कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा ।

Previous articleविजय चौधरी को सिंगापुर में मिला सम्मान
Next articleकैद, आशा, दुआ के ‘वो 372 दिन’
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here