उदयपुर, जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने अधिकारियों से कहा है कि निर्माण निषेध क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यो पर तत्काल कार्यवाही करें। जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत, नगर परिषद्, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास प्रन्यास, आदि विभागों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने बैठक में नगर विकास प्रन्यास, नगर परिषद् एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत धार्मिक स्थलों को अन्यत्र स्थापित करने की प्रस्तृत सूची पर कहा कि वे इनको 5 श्रेणियों में सूचीबद्घ करें। नगर विकास प्रन्यास द्वारा 12 एवं नगर परिषद् द्वारा 40 धार्मिक स्थानों की सूची तैयार की है जिन्हे अन्यत्र स्थापित किया जाना है। कैरीबेग्स की रोकथाम पर उन्होंने प्रदुषण नियन्त्रण मण्डल, नगर परिषद् तथा सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस पर प्रभावी कार्यवाही करें।

बैठक में इसके अलावा सुगम पोर्टल एवं हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो.यासीन पठान,जिला रसद अधिकारी एम.एल.चौहान, नगर परिषद् आयुक्त सत्यनारायण आर्चाय, नगर विकास प्रन्यास सचिव डा.आर.पी.शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Previous articleइतिहास की चलती फिरती किताब
Next articleपंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here