लेकसिटी में भी हुई बारिश

उदयपुर, राज्य के कई जिलों में जहां अतिवृष्टि और बा$ढ के हालात बने हुए है वहीं लेकसिटी में बारिश नहीं होने से आहत लेकसिटीवासियों को सोमवार शाम हुई बरसात ने मोहित कर दिया।

लेकसिटी में करीब दो-तीन दिन से घने काले बादल छाते है परन्तु वे बिन बरसे ही चले जाते है। आज दोपहर करीब ३ बजे पि*र आसमान काले घने बादलों से गिर गया। करीब तीन दिन से बादलों से मिल रही मायूसी ने लेकसिटीवासियों को आहत कर दिया था। आज शाम करीब ५ बजे मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। जो करीब आधे घंटे तक चलता रहा। जहां राज्य के कई जिलों में अतिवृष्टि, बाढ के हालात बने हुए है वहीं पर्यटन की नगरी लेकसिटी में झीलें खाली होने से शहरवासियों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। शहर को सुंदर बनाने वाली झीलों के सूखने से पर्यटनों की संख्या में भी कमी आई है। विगत दिनों में शहर में विदेशी पर्यटकों की कमी देखी गई है।

राज्य में हो रही अच्छी बारिश और इन्द्र देवता के मेहरबानी से शहरवासियों को भी झीलों के लबालब भरने की उम्मीद है। इसी के चलते करीब दो तीन दिनों से काले बादलों के छाने से शहरवासी अच्छे बारिश होने के कयास लगा रहे थे। कल भी आसमान में काली घनघौर घटाएं छाई परन्तु केवल रिमझिम बारिश के साथ शांत हो गई। सोमवार को घने बादलों ने शहर की भिगोया तो शहरवासी आनंदित हो उठे और बारिश ने फिर लेकसिटीवासियों के मन में झीलों के लबालब भरने की उम्मीद जगा दी है।

सडकों पर पानी: निकासी के अभाव में मूसलाधार बारिश से शहर की अशोकनगर, देहलीगेट चौराहा, कलेक्ट्री परिसर, एम.बी. कॉलेज चौराहा सहित कई अंदरूनी इलाकों की सडकों पर १ से डेढ फिट तक पानी जमा हो गया।

Previous article’कांग्रेस हटाओं-देश बचाओ’ अभियान की एलबम फेसबुक पर रिलीज
Next articleउदयपुर के इकबाल सक्का का नाम यूनिक रिकार्ड्स में दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here