IMG_1911– राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय की मेजबानी में हुआ आयोजन

डदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ की ओर से रविवार सुबह 6ः30 बजे क्रोस कंटी का आयोजन हुआ। इसमें 110 विष्वविद्यालयों के 1502 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें 422 महिला खिलाडी व 1080 पुरूष धावकों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह, बास्केटबाल खिलाडी किरण अजितपाल सिंह, जनजाति विवि के कुलपति टीसी डामोर, टीवी कलाकार राजपाल प्रेमी व कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत, लेखक लखनपाल सिंह, रजिस्टार डॉ प्रकाष ष्षर्मा तथा डॉ लक्ष्मीनारायण नंदवाना ने हरी झंडी दिखाकर क्रोस कंटी को रवाना किया।

DSC_9690 IMG_2211 DSC_9682टायोजन सचिव डॉ दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प््रतियोगिता के पहले चरण में महिला खिलाडियों के लिए आयोजन हुआ। जो महाराणा भूपाल स्टेडियम से यूआईटी पुलिया होते हुए देवाली, फतहसागर पाल, मुख्य मार्ग होते हुए लव कुष इंडोर स्टेडियम पहुंची। यह दौड पांच किलो मीटर की थी। इसमें बेस्ट टाइम मुंबइ यूनिवर्सिटी की कदम नीलम मारूति ने 22:06 मिनट में यह दौड पूरी कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी आफ भोपाल की मंजू यादव ने 22ः16 मिनट में दौड पूरी कर सिल्वर तथा दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की साक्षी ने 22ः26 मिनट में दौड पूरी कर कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए ग्वालियर से टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष प्रो अरविंद सिंह साजवान सहित 26 लोगों का दल षामिल था। एआईयू के ऑब्जर्वर प्रो सुरेंद्र सिंह भी प्रतियोगिता का जायजा लिया।

प््रतियोगिता के दूसरे चरण में पुरूष खिलाडियों के लिए दौड हुई। जो महाराणा भूपाल स्टेडियम से यूआईटी ुपलिया, फतहपुरा चौकी, देवाली, फतहसागर रोड, रानी रोड, महाकाल मंदिर, मोती मगरी होते हुए ओवरफलो गेट होकर नीलकंठ महादेव, यूआईटीपुलिया होते हुए साढे 12 किमी की दौड पूरी की। इसमें बेस्ट टाइम पुणे विवि के बरसे दत्ता 39ः32 मिनट में दौड पूरी कर गोल्ड, द्वितीय स्थान पर पंजाब विवि के सुनील प्रसाद ने 39ः37 मिनट में दौड कर सिल्वर तथा पुणे विवि के कुम्हार कर्तिलाल ने 39ः38 मिनट में दौड पूरी कर कांस्य पदक प्राप्त किया। प््रतियोगिता में महिला टीम चैंपियनषिप का खिताब पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला को मिला। दूसरे स्थान पर दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक तथा तीसरे स्थान पर कुरूक्षेऋ विवि तीसरे स्थान पर रहा। इसी तहर पुरूष वर्ग में टीम चैंपियनषिप में पंजाब विवि प्रथम, कुरूक्षेत्र विवि द्यितीय व दयानंद विवि रोहतक ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। पुरस्कार वितरण समारोह में हरीष राजौरा, भवानीपाल सिंह, संतोष लांबा, रोहित कुमावत, सहित षहर के खेल जगत से जुडे लोग षामिल थे।

बॉक्स

स्पोटर्स यूनिवर्सिटी भी खोली जाए

टजित पाल सिंह ने कहा है कि सरकार जहां विभिनन पाठयक्रमों के लिए हर रोज नए विवि खोल रही है। वहीं खेलों के तरफ गंभीरता नहीं हे। खेल जगत से कई बार मांग उठी है कि स्पोटर्स के लिए भी विवि खोली जाए। सरकार को इस दिषा में सोचना चाहिए। कई अनुभवी खिलाड1ी अपने जीवन में बडे काम करते हैं, लेकिन अंत में उन्हें बैठना पड1 जाता है। सरकार को चाहिए कि सेवानिव2त्त होने वाले खिलाडियों से इस स्पोटर्स विवि से जोडा जाए।

 

Previous articleरंगशाला में नाटक ‘‘कैद-ए-हयात’’ मिर्जा ग़ालिब की ज़िदगी के कुछ लम्हात
Next articleहजरत अली की शहादत पर आंसु बहे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here