Rajdeep-Sardesaiन्यायॉर्क। अमेरिका के मैडिसन स्क्वेयर पर मोदी का कार्यक्रम कवर करने गए देश के जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर रविवार को कुछ लोगों ने मोदी विरोधी बताते हुए धक्का-मुक्की कर दी। वहां मौजूद मोदी समर्थक लोगों ने सरदेसाई की हूटिंग करते हुए क्रगद्दार-गद्दारञ्ज के नारे लगाए।
घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया में लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कुछ यूजर्स ने घटना को शर्मनाक बताया। कुछ ने आरोप लगाया कि वारदात में शामिल लोग मोदी प्रशंसक हैं और उन्होंने अपनी संस्कृति जाहिर कर दी। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि पत्रकार को मोदी की आलोचना करने की वजह से गद्दार बताते हुए हमला किया गया, जो ठीक नहीं है। माकन के मुताबिक, ऐसी घटनाएं अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खतरा हैं। उधर, पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने धक्का-मुक्की करने वाले लोगों की वीडियो फुटेज बना ली है और ऐसे लोगों को शर्मसार करने के लिए वीडियो दिखाया जाना ही एकमात्र तरीका है।
यह है मामला : मैडिसन स्क्वेयर पर जुटे कुछ लोगों ने रविवार को कथित तौर पर सरदेसाई को मोदी विरोधी होने की वजह से गद्दार कहा और उनके साथ हाथापाई की। इसके अलावा, उनकी हूटिंग भी की गई। इस घटना पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि यह इस तरह की घटनाएं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चोट हैं।

Previous articleयहां शहीदों को नहीं नफरत के कारोबार चलाने वालों को फूटेज मिलता है ।
Next article’’आईबा इंडिया अवार्ड में राजस्थान ने जिते 11 राष्ट्रिय अवार्ड

1 COMMENT

  1. आपने सिर्फ एक पक्ष लिखा…शायद दूसरा पक्ष आप देखना ही नहीं चाहते. ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती जानब. आप भी निष्पक्ष पत्रकारिका पर ध्यान दे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here