land_grab_polyp_cartoon_-_no_borderइस्माइलपुरपिचानवां के लोगों ने आरपीएस अधिकारी दिव्या मित्तल उनके भाई विशाल के खिलाफ एसडीएम को शिकायत की है। इसमें दिव्या पर अपने भाई को शह देकर बेवा महिला और उसके विकलांग बेटे की जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप है। दिव्या उदयपुर जीआरपी में डीवायएसपी हैं। उन्होंने ग्रामीणों के लगाए आरोपों को खारिज किया है।

इस्माइलपुर-पिचानवां की बेवा फूलीदेवी ने चिड़ावा थाने में आरपीएस दिव्या मित्तल के भाई विशाल किढ़वाना के जयसिंह सहित पांच-छह लोगों के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार खेतड़ी रोड पर बामनवास मोड़ स्थित उनकी जमीन पर विशाल उसके साथी दीवार बना रहे हैं। फूलीदेवी ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने मारपीट की। इधर, बुधवार को ही अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष बजरंगलाल बराला के नेतृत्व में ग्रामीण एसडीएम दफ्तर पहुंचे। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन देने वालों में हरपाल, धर्मवीर, प्रतापसिंह, सतपाल, राकेश, राजवीर, नानड़राम, सुनील, राजकुमार, उम्मेदसिंह, गुरुदयाल, विनोदकुमार, रणवीरसिंह और रोहिताश्व आदि शामिल थे। गौरतलब है कि इससे पहले आरपीएस दिव्या मित्तल ने भी मंगलवार को अपने भाई के साथ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा चिड़ावा थाने में पांच-सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था।

Previous article4676 अभ्यर्थियों के सेट प्रमाण पत्र वेबसाइट पर जल्द
Next articleछात्रा से दुर्व्यवहार मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर रईस को चार्जशीट देने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here