saarc-newsउदयपुर, सार्क देशों के बीच मोटर व्हीकल एग्रीमेंट की दो दिवसीय मीटिंग आज फतह प्रकाश के दरबार होल में शुरू हुई जिसका उद्घाटन केन्द्रीय भूतल एवं रेल मंत्री डॉ. सी पी जोशी ने किया ।

दो दिन चलने वाली इस बैठक में सार्क देश भारत , पकिस्तान , बंगला देश , भूटान, श्रीलंका, नेपाल और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि भाग ले रहे है ।

मीटिंग के दौरान सार्क देशों के बीच रोड ट्रांसपोर्टिंग में क्या क्या सुधार हो सकते है और क्या क्या खामियां आरही है इस बात पर चर्चा की जायेगी तथा रोड नेटवर्किंग और आपस की कनेक्टिविटी को केसे बेहतर बनाया जाए इस पर सभी देशों के प्रतिनिधि अपना अपना प्रस्तुतीकरण देगें ।

इस इंटरनेश्नल मीटिंग की मेजबानी राष्ट्रिय राज मार्ग प्राधिकरण कर रहा है

Previous articleकचरे में लगी आग
Next articleतलवार बनाम तीर कमान!
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here