IMG_0143उदयपुर। सलूंबर से बांसवाड़ा रोड (स्टेट हाइवे) की चौड़ाई दो मीटर बढ़ा दी और मार्ग के बीच 118 पुल-पुलियाओं को संकरा ही छोड़ दिया। मामले का खुलासा होने पर अब लोक निर्माण विभाग ने इन पुल-पुलियाओं की चौड़ाई बढ़ाने के टेंडर जारी किए हैं। बांसवाड़ा के ही कुछ लोगों ने न्यायालय में परिवाद दायर कर अधूरे मार्ग पर टोल टैक्स वसूली रोकने की मांग की है।

बांसवाड़ा के कालिका रोड निवासी सुनील आचार्य व कुशल बाग पैलेस निवासी गोपी राम अग्रवाल ने शहर के सिविल न्यायालय वरिष्ठ खंड में वाद दाखिल कराया है। परिवाद में बताया गया है कि छह माह पूर्व सलूंबर-बांसवाड़ा के बीच 93 किमी लंबे स्टेट हाईवे नंबर 32 के विस्तार का काम हुआ था।

लोक निर्माण विभाग ने बीओटी सिस्टम के अंतर्गत 5 मीटर चौड़ी सड़क की चौड़ाई 7 मीटर करने का कार्यादेश मुंबई की जीएचवी इंडिया प्रा.लि. कंपनी को दिया था। लेकिन रोड के बीच स्थित 118 पुल-पुलियाओं की चौड़ाई बढ़ाने को नजरंदाज कर दिया गया। लिहाजा सड़क के बीच के सभी पुलों की चौड़ाई सड़क से 2 मीटर कम रह जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

उदयपुर-सलूंबर रोड के काम में गलती सुधारी

रोड के साथ 200 पुल चौड़ा करने के भी टेंडर

उदयपुर से सलूंबर के बीच रोड चौड़ा करने की योजना में गलती को सुधारा गया है। दूसरे चरण के तहत हालही किए गए टेंडर में रोड चौड़ा करने के साथ ही 200 पुल-पुलियाओं को चौड़ा करने का काम भी शामिल किया गया है। इस रोड की चौड़ाई बढऩे के साथ ही उदयपुर से जयसमंद व सलूंबर तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। कुछ जगह मोड़ खत्म होने से दूरी घट भी सकती है।

 

Previous articleशिक्षकों की डीपीसी की जांच शुरू, सीनियर बाबू को हटाया
Next articleहाउसिंग बोर्ड के मकानों की लॉटरी: 672 रहे लकी, फ्लैट मिलने में लगेंगे ढाई साल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here