बांसवाडा, घाटोल पंचायत समिति के मूंगाणा ग्राम के कुवैत में हुए एक हादसे में काल का ग्रास बने युवक का शव जब सोमवार को गांव में आया तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। बताया जाता है कि ३-४ माह पूर्व ही रामजी पुत्र जेरूख पाटीदार कुवैत गया था। २५ वर्षीय रामजी वहां छत पर टाईल्स व ग्लास फिटिंग का कार्य करता था । दीपावली के दिन ही गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। उसका शव जब सोमवार को मूंगाणा पहुंचा तो दर्जनों गांवों से समाजजन पहुंचे रूदन के इस माहौल के पूरा गांव शोक में डूबा था। गांव के प्रमुख दलजी, लालजी, कालिया भाई, गौतम, नारेंग आदि प्रमुख समाजजनों ने अंतेष्ठी की। मृतक रामजी के तीन व पांच वर्ष की दो बालिकाएं है। इसी तरह चन्दुजी का गढा में भी ५० वर्षीय शंकरलाल पुत्र कचरीया का शव कुवैत से आने पर वहां भी रूदन का मौजूल नजर आया। बताया जाता है कि शंकर कुवैत में ठेकेदारी का कार्य करता था। सोमवार को चन्दुजी का गढा में व्यापारीक प्रतिष्ठानों ने भी दुकानें बंद कर अंतेष्ठी में भाग लिया।

Previous articleआंगनवाडी से रिकार्ड चोरी
Next articleबच्चों को पानी के अन्दर गर्भ में होने का सुकून मिलता है
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here