unnamedउदयपुर । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए झाड़ोल में उच्च माध्यमिक स्कूल की छत पर टीवी की डिश लगाने चड़ा छात्र करंट लगने से गंभीर घायल होगया । छात्र को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जहाँ चिकित्सकों ने छात्र की हालत गंभीर बताई है।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी “मन की बात” कार्यक्रम के जरिये देश भर के बच्चों को ज्ञान दे रहे है । इस कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश है कि हर स्कूल में मोदी के “मन की बात” का कार्यक्रम शिक्षक दिवस को स्कूल के हर बच्चे को अनिवार्य रूप से दिखाया जाय इसके लिए प्रत्येक स्कूल को अपने स्तर पर प्रयास कर व्यवस्था करनी है । इसी सन्दर्भ में झाडोल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सुबह टीवी की डिश लगाने का इंतज़ाम किया जा रहा था । स्कूल के जिम्मेदार अध्यापकों ने डिश लगाने वाले के साथ कुछ बच्चों को सहायता करने के लिए लगा रखा था। स्कूल की छत पर डिश लगा रहे टेक्नीशियन ने नवी के छात्र छगन लाल गमार को  ऊपर छत पर बुलाया । छत के ऊपर जैसे ही छगन लाल पहुचा वहां गुजर रहे बिजली के तार का ध्यान नहीं रहने पर तार छगन लाल के गले में लिपट गया और छगन लाल को जोरदार करंट का झटका लगा । छात्र छगन लाल झटके से दूर जा गिरा जिससे बुरी तरह घायल हो गया और बिजली के तार गले में लगने से झुलस गया । छगन लाल को गंभीर घायल देख तुरंत झाडोल अस्पताल से उदयपुर के महारजा भूपाल चिकित्सालय रेफर किया, यहाँ पर डॉक्टरों के अनुसार छात्र गंभीर अवस्था में  है गले में और हाथ पैरों में चोटें आई है । बरोठी निवासी छगन लाल झाड़ोंल के आश्रम छात्रावास में रहता है ।
अध्यापकों की लापरवाही : घटना के बाद स्कूल में गांव वालों की भीड़ जमा हो गयी गांव वालों का आरोप है कि यह हादसा अध्यापकों की लापरवाही के कारण हुआ है । जब अध्यापकों को पता था की स्कूल के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे है तो छात्रों को छत के ऊपर क्यूँ जाने दिया । डिश लगाने वाले टेक्नीशियन को ही कहा जाता की अपना हेल्पर साथ में लेकर आये ।
Previous articleअंग्रेजी वाद-विवाद में एमएमपीएस का उत्कृष्ट प्रदर्शन
Next articleप्रतिबद्ध संस्था करेगी शिक्षकों का सम्मान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here