indexउदयपुर। झाड़ोल थाना क्षेत्र के ढीमड़ी गांव में दो दिन से एक युवक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा है। उक्त युवक की रविवार रात को हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। इधर, मृतक के परिजनों ने शव को मौके से उठाने से भी इनकार करते हुए मौताणे की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध दो युवकों को हिरासत लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।
गौरतलब है कि झाड़ोल थाना क्षेत्र के ढीमड़ी गांव के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त गवाड़ी फला निवासी राजू (४०) पुत्र हमेरा डामोर के रूप में की। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। इस पर मृतक के गांव से उसके परिजनों सहित लगभग १०० लोगों मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजू रविवार शाम को उसके साडू ढीमड़ी निवासी रामा के यहां गया था, जहां उसने व उसके साडू रामा व उसके पुत्र नारायण व अन्य रिश्तेदार गणेश लाल शराब पी थी।
रामा के पड़ोसी ने बताया कि देर रात चारों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद सोमवार सुबह राजू का शव ढीमड़ी गांव के बाहर पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजू घर से दस हजार रुपए भी लेकर गया था, जो कि उसके पास नहीं मिले। मृतक के परिजन राजू के साडू रामा के परिवार पर मौताणे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
उधर पुलिस ने सोमवार शाम को नारायण पुत्र रामा व एक अन्य रिश्तेदार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और मौताणे की मांग को लेकर मौके पर ही अड़े हुए हैं। पुलिस समझाइश कर रही है।

Previous articleसफाईकर्मिंयों की नियुक्ति पर रोक
Next articleऑटो चालकों की लूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here