AmdRwuScmCjIUCKByU_RUgtLq9wLWMlMsK9lIm4eXicN-अमरपुरा में एक किलोमीटर का रास्ता खस्ताहाल, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है परेशानियां
उदयपुर। सरकारी मशीनरी के ढीले रवैये के कारण गांवों में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। वल्लभगनर के ग्राम पंचायत अमरपुरा में आठ माह पहले सीसी सड़क के आदेश हो चुके हैं, लेकिन कार्य अवधि पूरी होने के बावजूद ना तो सड़क का काम हुआ है। रोड पर बारिश की वजह से गड्ढे, कीचड़ और पानी भरा हुआ है। हर काम के लिए गांव वाले कीचड़ पानी भरी सड़क से गुजरने को मजबूर है। यहां तक कि किसी की मौत हो जाए, अंतिम यात्रा भी इस कीचड़ से भरे रास्ते से ही लेकर जानी पड़ती है।
वल्लभनगर के अमरपुरा में मुख्य सड़क पर पानी और कीचड़ भरा होने की वजह से एक किलोमीटर सीसी सड़क के आदेश हुए थे। सड़क के कार्य प्रारंभ करने की 22 दिसंबर, 2014 थी तथा २८ अगस्त को कार्य पूर्ण हो जाना था। सार्वजानिक निर्माण विभाग वल्लभनगर द्वारा यह कार्य मैसर्स संदल बिल्डकोन प्रा. लि. को ठेके पर दिया गया था। कार्यावधि पूरी होने में छह दिन बाकी है और आज तक इस रोड की स्थिति जस की तस है। गांव वालों की मुसीबत भी वैसी ही बनी हुई है। चाहे किसी मरीज को ले जाना हो या किसी की शव यात्रा, चाहे किसी की शादी ब्याह की बिंदोली सबको उस एक किलोमीटर के उबड़-खाबड़ और कीचड़भरे रास्ते से होकर गुजरना होता है। गांव वालों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को लिखकर दिया, लेकिन अधिकारियों का हमेशा टालमटोल रवैया रहा।
जानकारी के अनुसार संदल बिल्डकोन को वल्लभनगर क्षेत्र में करीब 27 सड़कों के कार्य आदेश दिए गए हैं। इसमें से कंपनी ने 20 सडकों का कार्य पूरा कर दिया है, लेकिन सरकारी ढुल-मूल रवैये के कारण ठेकेदार कंपनी को अभी तक सिर्फ सात सड़कों के निर्माण का ही रुपया मिला है। बाकि सड़कों का रुपया पास होकर मिले तो कंपनी बची हुई सड़कों का कार्य पूरा करें।
वर्जन…
ठेकेदार के पास 27 सड़कों का काम है। उन्होंने 20 सड़के बना दी है। रुपया समय पर नहीं मिल पाने के कारण ठेकेदार ने बाकी की सड़कों का काम रोक दिया है। जल्दी ही अमरपुरा की सड़क का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
-बीएल भेणिया, अधिशाषी अभियंता

Previous articleगरमाई छात्र राजनीति
Next articleइंडो-अमेरिकन स्कूल की बस पलटी, २० बच्चे घायल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here