उदयपुर, शहर के घंटाघर थाना पुलिस ने मोतीचोहट्टा स्थित मकान में किराये पर लिये गए कार्यालय पर दबीश देकर अवैध नकदी जब्त कर गुजरात निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार सांय शहर के मोती चोहट्टा क्षेत्र में हवाला कारोबर चलने की मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर घंटाघर थानाधिकारी नाथूसिंह, कास्टेबल सोहनलाल, रामप्रसाद, तरूण, रणजीतसिंह, लक्ष्मण मय जाप्ता ने मोतीचोहट्टा नवीन ज्वेलर्स के उपर वाले माले पर स्थित कमरे पर दबीश दी जहां टेबल पर ११ लाख ५९ हजार रूपये की नकदी पडी थी। वहां मौजूद परलेवास मेसाणा गुजरात निवासी अशोक पुत्र अम्बालाल पटेल, सांथल मेसाणा निवासी दिक्षित पुत्र सुरेश भाई पटेल, कोलवाडा थाना वसई मेहसाणा निवासी हार्दिक पुत्र लक्ष्मीलाल पटेल, दिनेश पुत्र केशवराम पटेल कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर टीम ने नकदी को धारा १०२ में जब्त कर चारो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज अनुसंधान शुरू किया।

Previous articleराजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleतीन सीआई बदले
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here