उदयपुर, सूक्ष्म कलाकृतियों के निर्माता चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा ने गणगौर पर्व पर 1.7 इंच की सूक्ष्म गणगौर बनाकर कला का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री चित्तौड़ा ने यह आकृति चॉक पर निर्मित की है। सूक्ष्म औजारों का प्रयोग कर कलाकार ने इस सूक्ष्म गणगौर में आकर्षक रंगो का प्रयोग भी किया है।
चित्तौड़ा ने इस अवसर पर शाही नाव की आकृति में लघु पुस्तक भी बनाई है जिस पर गणगौर विराजमान है। इस पुस्तक में कलाकार ने गणगौर के इतिहास के साथ आकर्षक चित्रा भी लगाए है। चित्तौड़ा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को व्यर्थ वस्तुओं से विभिन्न कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण भी उनके कला केन्द्र पर दिया जाएगा।

Previous articleमेवाड़ महोत्सव 2014
Next articleमतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here