download (1)उदयपुर, बस चालक की जेब से नकदी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर नकदी बरामद की।
हिरणमगरी थाना पुलिस ने गत दिनों रेती स्टेण्ड स्थित गेस्टहाउस में ठहरे बस कंडक्टर मजाऊ थाना गुडा जिला झून्झनू निवासी इन्दर राज सिंह पुत्र हरजी राम जाट की जेब से ८५ हजार रूपये नकदी चोरी करने के आरोपी बस चालक शाहपुरा थाना सिंघाना झूुझनू निवासी पवन कुमार पु. उमराव सिंह जाट को गिरफ्तार कर इसकी निशान देही से चोरी की गई नकदी मेसे ६२ हजार ७०० रूपये बरामद किए। प्रकरण के अनुसार ६ मई को बस कंडक्टर इन्द्रराजसिंह राजस्थली ट्रावेल्स की बस के साथ आया तथा रेती स्टेण्ड स्थित मेवाड गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरा था। सांय निंद खुलने पर जेब से नकदी गायब होने का पता चला। इस पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डा. राजेश भारद्वाज के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक पूर्व गोवर्धन लाल, थानाधिकारी वृद्घि चंद गुर्जर मय टीम ने अनुसंधान कर इन्द्रराज के कमरे के पास वाले कमरे में ठहरे आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासम में लिया। जिससे गहनता से की गई पूछताछ में उसने वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी निशानदेही से सबसिटी सेन्टर मे गन्दे कुडा कचरा के ढेर के पास मिटृी मे गड्डा खोदकर प्लास्टिक की थेली मे छिपा कर रख रखे ६२ हजार ७०० रूपये बरामद किये गये। आरोपी से शेष रूपये की बरामदगी के बारे मे पुछताछ की जा रही है।

Previous articleअम्बामता एवं गोवर्धन विलास क्षेत्र में सूने मकान से चोरी
Next articleअवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ़्तारो को न्यायालय में पेश किया गया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here