downloadउदयपुर, अनाथ, बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चों को परिवार आधारित देखभाल से जोडने के लिए स्वयंसेवी संस्था ‘फोस्टर केयर इंडिया‘ के परिवार जुडाव केन्द्र का शुभारंभ २० जून को खांजीपीर में होगा।
संस्था निदेशक इअन आनन्द फॉर्बर प्रेट ने बताया कि यह केन्द्र स्थानीय बस्तियों में रहने वाले अनाथ, बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों के साथ सीधे कार्य करेगा तथा स्थानीय समुदाय की भागीदारी से एवं सरकारी विभागों के सहयोग से एक स्वतंत्र व खुले माहौल में बच्चों की परिवार आधारित देखभाल के बेहतर विकल्प खोजेगा, केन्द्र उचित परामर्श व सामाजिक बाल कल्याणकारी योजनाओं से बच्चों व परिवार को जोडेगा।

Previous articleआरक्षित वर्ग को जारी किये जायेंगे गाईड लाइसेन्स
Next articleपर्यावरण पर आधारित नाट्यलेख पर कार्य
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here