एक बालिका अपचारी निरूद्घ
महिला कांस्टेबलों को किया घायल
उदयुपर। शहर के आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान जेब तराशते एवं महिलाओं की चेन छिनने के प्रयास में नौ महिलाएं एवं दो पुरूषों को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों ने दो महिला कास्टेबलो को घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम जगदीश चौक से शुरू हुई जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में महिलाओं एवं पुरूषों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सादी वर्दी में महिला एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया। यात्रा के दौरान महिलाओं के गले पर झपट्टा मारने एवं पुरूषों की जेब तराशने की आशंका के चलते पुलिस की टीम ने महिलाओं को चिन्हींत कर उन्हे पकडने का प्रयास किया। इस पर महिलाओं ने कास्टेबल कलावती पुत्री मेघा मीणा, राजेश्वरी पत्नी रोश्नलाल मोड पर हमला कर मुह नोच दिया। इसकों देख सादी वर्दी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने घेरा डालकर नई दिल्ली पुराना स्टेशन निवासी मंजू पत्नी जगन, गायत्री पत्नी रमेश, निजामुद्दीन नई दिल्ली निवासी कविता पत्नी गणेश, उमा पत्नी राजु तेलगु, रजनी पत्नी करण कावडिया, शांति पत्नी शिवपाल तेलगु नायक, पूजा पत्नी सूरज, मेरी पत्नी नाथूराम कुम्हार, ब्यावर निवासी गीता पत्नी राजू के अलावा दो पुरूषों को गिरफ्तार किया तथा ब्यावार निवासी अपचारी बालिका को निरूद्घ किया है। जिनसे पूछताछ कर अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं । गिरफ्तार किए गए लोगों में ९ दिल्ली के तथा ३ उदयपुर के एवं दो पुरूष खेरवाडा के रहने वाले है।

Previous articleबरकतों और रहमतों का पवित्र माह रमजान आज पहले रोजे के साथ शुरू होगया
Next articleनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट फुट्टा 4 से 6 जुलाई को
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here