gas-piple॥दिल्ली में हो रही है प्रधानमंत्री के साथ बैठक ॥स्टेट वाइल्ड लाइफ ने दी औपचारिक मंजूरी
उदयपुर। मेहसाना से उदयपुर होकर राजस्थान में प्रवेश करने वाली नेचुरल गैस पाइप लाइन को स्टेट वाइल्ड लाइफ विभाग से औपचारिक मंजूरी के बाद आज दिल्ली में नेशनल वाइल्ड लाइफ की आज प्रधानमंत्री के साथ हो रही बैठक में मुहर लग जाएगी, इसके बाद उदयपुर सहित राजस्थान के अन्य हिस्सों में पाइप लाइन का काम जल्द शुरू हो सकता है।
काफी समय से प्रस्तावित नेचुरल गैस पाइप लाइन गुजरात के मेहसाना से उदयपुर पहुंंचेगी। राजस्थान में प्रवेश के बाद इसके रास्ते में उदयपुर में कुम्भलगढ़ वन क्षेत्र और अजमेर का टाडगढ़ रावली वन क्षेत्र पड़ रहा है जिसके लिए नेशनल वाइल्ड लाइफ से मंजूरी मिलनी जरूरी थी।
गैस पाइप लाइन के लिए आवश्यक सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है जो कुंभलगढ़ अभयारण्य से होती हुई करीब 11 किमी लम्बी पाली-नाडोल-गोमती चौराहा स्थित स्टेट हाइवे 16 से मिलेगी। धौलपुर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऊंचा नंगला पर सड़क की मरम्मत तथा डेजर्ट नेशनल पार्क में एप्रोच रोड के नवीनीकरण का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
कहां से आएगी गैस, क्या होगा फायदा : यह नेचुरल गैस आयातित होगी जो गुजरात के मूंदड़ा, जजीरा पोर्ट से पाइप लाइन के जरिए मेहसाना तक लाई जा रही है। मेहसाना से इसे राजस्थान होते हुए हरियाणा और पंजाब ले जाया जाएगा। इस नेचुरल गैस को एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी के रूप में काम में लिया जा सकेगा। राजस्थान में यह लाइन उदयपुर से होकर अजमेर जाएगी। फिर जयपुर होते हुए सीकर और यहां से हरियाणा को जोड़ेगी। आईओसीएल, जीएसपीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल की संयुक्त कंपनी जीएसपीएल गैस नेट इंडिया लिमिटेड (जीआईजीएल) इस पाइप लाइन को बिछाने का काम कर रही है। कंपनी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार राजस्थान में यह पाइप लाइन करीब 400 किलोमीटर लंबी होगी। अब तक यह पाइप लाइन गुजरात के मेहसाणा तक पहुंच चुकी है।

Previous articleवसुंधरा की नजर में रहेंगे मंत्री-अधिकारी
Next article68वाँ स्वतंत्रता दिवस
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here