उदयपुर, संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया ने कलक्टर्स को निर्देश दिये कि वे नामान्तरण के बकाया आवेदनों को एक माह में निस्तारित करें। वे मंगलवार मध्याह्न संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में संभाग के जिला कलक्टर्स, जिला परिषद सीईओ एवं टीएडी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ‘सरकार आपके द्वार‘ अभियान के तहत प्राप्त अभियोगों के प्रभावी निस्तारण के लिए अधिकारी प्राथमिकता निर्धारित करें। साथ ही जिन प्रकरणों में कार्रवाई की जा चुकी है उन्हें पोर्टल पर अपडेट किया जाये। उन्होंने कलक्टर्स से कहा कि वे सभी विभागों से समन्वय बिठाएं, समयबद्घ बैठके लेकर कार्यो की समीक्षा करें। उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान की गई घोषणाओं की क्रियान्विति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ ही चल रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने जिलेवार प्रकरणों की समीक्षा की और कहा कि लोक राहत एवं वृद्घजन से संबंधित कार्यों को तत्काल पूरा करने का मानस बनाएं। उन्होंने श्रेणीक्रम तय करते हुए कार्य निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने जिले के बारे में कलक्टर्स से विस्तार से विभागवार फीडबेक लिया और संबंधित विभागों से प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने निर्मल भारत अभियान को पूर्ण गति के साथ संचालित करने तथा श्रमभाग का समयबद्घ भुगतान के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल, विद्युत व निर्माण विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा में वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्ण गति के साथ स्वीकत कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिलों में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, बीपीएल को योजनाओं का लाभ, खाद्यान्न सुुरक्षा अधिनियम की पालना, नवीन राशनकार्डो का वितरण, टीएडी की योजनाओं के तहत स्वीकृत राशि का समयबद्घ उपयोग आदि पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर के.सी.वर्मा (राजसमन्द), के.बी.गुप्ता (बांसवाडा), वेद प्रकाश (चित्तौडगढ), रतन लाहोटी (प्रतापगढ), इन्द्रजीत सिंह (डूंगरपुर), अति. संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, सभी जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईएएस (प्रशिक्षु) अरविन्द पोसवाल, टीएडी के अति. आयुक्त जमील अहमद कुरैशी, जगमोहन सिंह, उपनिदेशक एम.,4-चौहान, संभाग के मुख्य अभियंता के.वी.एस.राणावत (जलदाय), आर.पी.सुखवाल (एवीवीएनएल) अधीक्षण अभियंता (निर्माण) अनिल नेपालिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Previous articleजलापूर्ति बाधित रहेगी
Next articleसंभागभर में लागू होंगे ‘‘उत्कर्ष‘‘ और ‘‘हरित धारा‘‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here