140923030046_assam_flood_guwahati_624x351_apभारत के पूर्वोत्तर में मेघालय और असम बुरी तरह से भारी बारिश और भूस्खलन से लाखों प्रभावित हुए हैं.

समाचार एजेंसी एपी ने मेघालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है कि राज्य के उत्तरी हिस्से में सात लोगों की मौत हुई है.
मेघालय राज्य प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए छह नावों और 23 पंपों का सहारा लिया है.

असम में बारिश से कई पुल बह गए हैं और सैकड़ों लोगों के घरों में पानी भर गया है. वहाँ जून में बाढ़ से 11 लोग मारे गए थे.

20 लाख लोग प्रभावित

स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घर छोड़कर ऊंचाई पर पहुंचने की कोशिश करें.
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से असम की 20 लाख आबादी का जन जीवन प्रभावित हुआ है.

आम लोगों के बीच राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की छह और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की छह टुकड़ियां असम में तैनात की गई हैं.

शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.

140923025911_assam_floods_304x171_apभारी बारिश

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक असम की भरालू नदी में कई जगह तटबंध टूटने का ख़तरा उत्पन्न हो गया है.

उत्तर पूर्व के राज्यों में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान है. उत्तर पूर्व में जून से सितंबर के बीच भारी बारिश होती है.

140923025911_assam_floods_304x171_apहाल ही में जम्मू एवं कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ से करीब 270 लोगों की मौत हुई थी.
सो. बी बी सी

Previous articleरेलवे में निकली बंपर वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
Next articleजब ऋतिक ने कैटरीना से जिप खोलने को कहा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here