उदयपुर | महाराणा भूपाल चिकित्सालय में शुक्रवार दिन को इंटर्न डॉक्टर और मरीज के परिजन के बीच झड़प होगयी जिसके बाद माहोल गरमा गया जिसके बाद पुलिस ने मरीज के परिजन को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया |
जानकारी के अनुसार आज दिन में वार्ड छह में घासा निवासी नाथुलाल सुथार अपने किसी मरीज परिजन की तीमारदारी के लिए आया था दिन में वह रेजिडेंट डॉक्टर की कुर्सी पर बैठ गया जिसको नर्सिंग स्टाफ और एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर राहुल राणा द्वारा वहां से उठ कर मरीज के पास ही बैठने को कहा जिस पर नाथुलाल भड़क गया और डॉक्टर राहुल राणा से उलझ गया और बहस करने लगा बहस झड़प तक पहुंच गयी | राणा के अनुसार नाथुलाल ने उनको दो तीन थप्पड़ जड़ दिए जिसके बाद वार्ड छह का माहोल गरमा गया और अन्य रेजिडेंट डॉक्टर और अन्य एमबीबीएस के छात्र वहां पहुंच गए | इसी दौरान वहां तैनात होम गार्ड के जवानों ने नाथुलाल को पकड़ कर हाथीपोल थाने पुलिस के हवाले करदिया थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट पर नाथू लाल को को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की | रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र गौरांग ने जानकारी देते हुए बताया की वहां तैनात होमगार्ड के समय पर पहुंच जाने से बात बढ़ने से रुक गयी और पुलिस ने भी अटेंडेंट की गलती मानते हुए उसको गिरफ्तार किया तथा हम जिस धरा में चाहत थे उस धारा में मुकदमा दर्ज किया इस कारण हमारे भी आंदोलन या अन्य किसी एक्शन की कोई बात नहीं है |

Previous articleराज्य स्तरीय परामर्श संवाद कार्यशाला सम्पन्न
Next articleनिगम चुनाव को लेकर कांग्रेस का अभियान शुरू
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here