P5-Remandउदयपुर,। जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए वृद्घा साध्वी का अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर लिया।
डबोक थाना एएसआई सज्जनसिंह ने लोयरा हॉल सालेरा कला निवासी चम्पाबाई का अपहरण कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के आरोपी कानपुर निवासी प्रदीप पुत्र मोहरीलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।
प्रकरण के अनुसार लोयरा गांव निवासी चम्पाबाई की लोयरा ग्रामपंचायत में जमीन थी तथा उसके कोई संतान नहीं होने से वह अपने पीहर सालेरा कला स्थित बडलेश्वर महादेव में साध्वी बन कर रह रही थी। इस दौरान वर्ष २०११ में आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री करवाने के एवज में उसे ढाई लाख रूपये की नकदी उधार दी थी । लेकिन चम्पा ने रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस पर २१ नवंबर १३ को आरोपी सालेरा कला से चंपा का अपहरण कर उप पंजियन कार्यालय ले गया तथा जमीन की रजिस्ट्री करवा कर चम्पा को मंदसोंर छोड कर फरार हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर तलाश में लगी पुलिस चम्पा को मंदसोर छोड कर फरार हो गया था।जिसे पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार एवं स्टाम्प बरामद कर उससे वारदात में शामिल अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जेल भेजा: अम्बामाता थाना पुलिस ने गत दिनों बोलेरों चोरी करने के आरोपी एमपी कॉलोनी निवासी पुनित पुत्र दिपकसिंह तथा उसके भाई विक्रम पुत्र दिपक सिंह को प्रोटक्शन वारंट जरिये जेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से पुनित को एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर तथा विक्रम को जेल भेज दिया। पूछताछ के आधार पर आरोपी के साथी निम्बाहेडा चित्तौडगढ निवासी मोहसीन उर्फ़ वसीम पुत्र फ़िरोज़ खां के शामिल होने की जानकारी सामने आने पर आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रकरण के अनुसार ५ सितंबर १३ को आईजी के बंगले के समीप खडी नागरवाडी निवासी जितेन्द्र जोशी की बोलेरों जीप चुरा ले गया था। उसके कुछ समय बाद सन्देडा थाना पुलिस ने जीप जब्त की थी तथा आरोपी को १५१ में गिरफ्तार किया था। इस मामले में गत दिनों स्थानिय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था जहां उसने पूछताछ में वारदात करना स्वीकार किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया।

Previous articleमंदिर से जेवरात चोरी
Next articleतृतीय श्रेणी शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here